Aditya Sarpotdar On Film Munjya: फिल्म डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार का कहना है कि फिल्म 'मुंज्या' के बजट का 50 प्रतिशत ‘विजुअल इफेक्ट्स’ (वीएफएक्स) पर खर्च किया गया है. ब्रिटिश कंपनी डीएनईजी ने मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म पर काम करने के लिए टीम की मदद की है. 


डीएनईजी को 'ड्यून', 'जस्टिस लीग' और 'एक्वामैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है. निर्देशक और उनकी टीम ने डीएनईजी के साथ मिलकर ‘कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी’ (सीजीआई) का उपयोग करके भयावह और शैतानी किरदारों को तैयार करने के लिए लगभग एक साल तक काम किया.






सरपोतदार ने एक इंटरव्यू में 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि, ''फिल्म की 50 प्रतिशत लागत वीएफएक्स पर खर्च की गई थी और यह एक बड़ा अमाउंट है. यह (निर्माताओं का) दृढ़ विश्वास या वीएफएक्स का महत्व (फिल्म में) है...हमने सीजीआई और वीएफएक्स स्पेस से एक किरदार तैयार किया जो बहुत सारे रिसर्च और मेहनत से आया है.'' उन्होंने कहा कि, स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म तैयार होने तक में दो साल का समय लग गया.


7 जून को रिलीज होगी फिल्म


बता दें कि फिल्म 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी कहानी मैडॉक फिल्म्स और योगेश चांदेकर ने मिलकर लिखी है. 


क्या है ''मुंज्या' का मतलब ?






आप जरूर इस फिल्म के नाम के बारे में सोच रहे होंगे कि आखिर यह 'मुंज्या' शब्द क्या है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि 'मुंज्या' मराठी शब्द 'मुंज' से लिया गया है. आदित्य सरपोतदार ने बताया कि यह शब्द महाराष्ट्र की ब्राह्मण जाति में युवकों के यज्ञोपवित संस्कार से संबंधित है.


सरपोतदार की 'काकुडा' में दिखेंगे सोनाक्षी और रितेश


डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया है कि वे फिल्म 'काकुडा' पर भी काम कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें: पिता सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'पापा आपको मिस करता हूं'