Munna Bhai MBBS से लेकर Raja Hindustani तक, इन सुपरहिट फिल्मों ठुकरा चुकी हैं Aishwarya Rai Bachchan!
Films Rejected By Aishwarya Rai Bachchan: 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से लेकर 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों को ऐश्वर्या राय बच्चन अपने करियर में रिजेक्टर कर चुकी हैं.
Films Rejected By Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Selvan 2) की शूटिंग में बिजी हैं. वह इस फिल्म के पहले पार्ट 'पोन्नियिन सेल्वन' का हिस्सा रह चुकी हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई फिल्मों को ठुकराया है, जो बाद किसी और एक्ट्रेस के साथ बनी और फिर सुपरहिट साबित हुईं. आइए आज हम आपको उन फिल्मों के बारें में बताने जा रहे हैं.
राजा हिंदुस्तानी
साल 1996 में रिलीज हुई आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म को पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. बताया जाता है कि मिस वर्ल्ड पेजेंट की वजह से उन्होंने ये बड़ा ऑफर ठुकराया दिया था.
कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट थी. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि फीमेल लीड का रोल पहले ऐश्वर्या राय को मिला था, लेकिन डेट इश्यूज की वजह से वह इसका हिस्सा नहीं बन पाईं.
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. मेकर्स अंजली के रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस के बिजी शेड्यूल की वजह से बात नहीं बन पाई. काजोल और शाहरुख की ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.
मुन्ना भाई एमबीबीएस
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त और अरशद वारसी ने काम किया था. इसमें डॉक्टर सुमन सिंह का किरदार ग्रेसी सिंह ने निभाया था. उनसे पहले ये रोल ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला था, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.
भूल भुलैया
फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन के काम को आज भी याद किया जाता है. अवनी और मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन कमाल की एक्टिंग की थी. ये रोल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला था मगर किसी वजह से उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया.
बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी काफी चर्चा में रही. इसमे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर बनाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई.