दुबले पतले दिखने वाले मुन्नाभाई MBBS के स्वामी अब इतने बदल गए हैं, दाढ़ी में देखकर फैंस भी हुए हैरान
अगर आपने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस देखी होगी तो स्वामी का किरदार आपको जरूर याद होगा. हां वह बात अलग है कि अब आप उन्हें देख एक झटके में नहीं पहचान पाएंगे.
मुन्नाभाई एमबीबीएस' लोगों की चहेती फिल्मों में से एक हैं और लोगों ने इस फिल्म को खूब एंजॉय भी किया. फिल्म के हर एक किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इन्हीं में से एक किरदार हैं स्वामी. अगर आपने फिल्म देखी है तो इनका रोल आपको जरूर याद होगा. हां वह बात अलग है कि अब आप उन्हें देख एक झटके में नहीं पहचान पाएंगे.
याद दिला दें कि, फिल्म में ‘स्वामी’ का किरदार खुर्शीद लॉयर ने निभाया था. इस फिल्म में दुबले पतले दिखने वाले खुर्शीद लॉयर का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है. उनका लेटेस्ट लुक तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में देखने को मिला है. इस वेब शो से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया है.
View this post on Instagram
इस बात की जानकारी फोटॉग्राफर विरल भयानी ने दी है. साथ ही उन्होंने एक्टर की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. उनका यह पोस्ट देखकर नेटिजेंस हैरान रह गए. क्योंकि, वह अब पहले की तरह दुबले-पतले नहीं हैं बल्कि काफी हट्टे-कट्टे हो गए हैं. यकीनन उनकी इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ दिख रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इस पर ताबड़तोड़ अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. लोगों को एक बार फिर मुन्नाभाई के स्वामी याद आने लगे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उनके डायलॉग्स याद करते देखे जा सकते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि मुन्नाभाई एमबीबीएस में अपने किरदार स्वामी के लिए वह आज भी मशहूर हैं. इसके अलावा उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था. जाहिर है फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार होगा. बात करें फिल्म एमबीबीएस की तो इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे, जो एक गैंगस्टर बने थे और अपने पिता को खुश करने के लिए एमबीबीएस की डिग्री लेना चाहते थे. फिल्म में एक आइकॉनिक कैरेक्टर अरशद वारसी का भी था जिन्होंने सर्किट का रोल किया था.
यह भी पढ़ें- भाग्यश्री से लेकर सोनाली तक.. बड़े पर्दे पर हिट लेकिन टीवी पर फ्लॉप हो गईं ये टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस