जब Vinod Khanna को इस सुपरस्टार ने फेंककर मारा था गिलास, आए थे 16 टांके, पहले बने दुश्मन और फिर हुआ ये, जानें किस्सा
Muqaddar Ka Sikandar Kissa: शूटिंग के दौरान कई ऐसे किस्से होते हैं जिन्हें बाद में लोग याद करते हैं. इनसे कभी खुशी तो कभी हैरानी होती है. ऐसा एक वाकया विनोद खन्ना और एक सुपरस्टार के बीच भी हुआ था.
Muqaddar Ka Sikandar Kissa: फिल्मी दुनिया में शूटिंग के दौरान कई ऐसे किस्से होते हैं जो यादगार बन जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के दौरान हुआ था. ये एक गंभीर वाक्या था जिसने दो सुपरस्टार के बीच दुश्मनी तक पैदा कर दी थी लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था. हम बात दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना और महानायक अमिताभ बच्चन की कर रहे हैं.
विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन का फिल्म मुकद्दर का सिकंदर से जुड़ा ये किस्सा काफी फेमस है. बताया जाता है कि उस दौरान उनमें दुश्मनी का भाव आ गया था लेकिन बाद में वो फिर दोस्त बन गए थे. चलिए बताते हैं वो किस्सा क्या है?
'मुकद्दर का सिकंदर' से जुड़ा फेमस किस्सा
फिल्मों में शूटिंग के दौरान हादसे होना आम बात है. अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा कई बार हुआ जब शूटिंग के दौरान हादसे हो जाया करते थे. उनके जीवन का सबसे बड़ा हादसा फिल्म कुली के दौरान हुआ था लेकिन उससे पहले भी एक वाकया हुआ था जिसमें उनकी वजह से विनोद खन्ना को चोट आ गई थी. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने वैसा खुन्नस में किया था लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. बात है 1977 के आस-पास की है जब फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग चल रही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के एक सीन में विनोद खन्ना के ऊपर अमिताभ को एक कांच का गिलास फेंकना होता है जिससे विनोद को बचना था. कहते हैं कि अमिताभ ने उस समय गिलास को इतनी तेज फेंका कि विनोद संभल नहीं पाए और बुरी तरह घायल हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना को 15-16 टांके भी आए थे लेकिन बाद में वो ठीक हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना ठीक होने के बाद उस सीन को पूरा तो किए लेकिन काफी समय तक अमिताभ बच्चन से बातचीत नहीं की. वहीं अमिताभ ने भी विनोद से कई बार माफी मांगी लेकिन अंत में सब ठीक हुआ और वो फिर से दोस्त बन गए थे.
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्में
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना उस दौर के सुपरस्टार हुआ करते थे. बताया जाता है कि अगर विनोद खन्ना ओशो की शरण में नहीं गए होते तो आज अमिताभ बच्चन की टक्कर के स्टार होते. फिर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं रही और बाद में उन्होंने 90's के दशक में कई फिल्में की थीं. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने साथ में 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'खून पसीना', 'हेरा-फेरी', 'जमीर', 'परवरिश' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
यह भी पढ़ें: Krushna Abhishek की बीवी किसी और संग कर रही थी रोमांस, सरेआम देखकर कॉमेडियन की हालत खराब, देखें वीडियो