Biswa Kalyan Rath And Sulagna Pregnancy Announcement: कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ और अभिनेत्री सुलग्ना पाणिग्रही के घर शादी के चार साल बाद नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद उन्हें फैंस और तमाम सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. सुलग्ना पाणिग्रही ने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है. वे इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 में रेशमा का रोल प्ले किया था.
पेरेंट्स बनने वाले हैं बिस्वा कल्याण रथ और सुलग्ना पाणिग्रही
बता दें कि स्टार कपल ने इंस्टा अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुलग्ना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो के साथ में कैप्शन में लिखा है, "बहुत जल्द आ रहा है... या तो इस फाइनेंशियल ईयर में या अगले फाइनेंशियल ईयर में."
जैसे ही कपल ने जल्द पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की वैसे ही फैंस और दोस्तों भी उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. बता दें कि बिस्वा और सुलग्ना ने 9 दिसंबर, 2020 को महामारी के दौरान अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी.
सुलग्ना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ वर्क फ्रंट
सुलग्ना पाणिग्रही ने टेलीविजन और फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मर्डर 2 में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. उन्होंने अजय देवगन के साथ रेड में भी काम किया था. वे हाल ही में अनुपम खेर स्टारर फिल्म विजय 69 में नजर आई थीं. सुलग्ना ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
भारत के सबसे फेमस कॉमेडियंस में से एक हैं बिस्वा कल्याण रथ. उन्होंने अपनी कीताब प्रेटेंटियस मूवी रिव्यूज़ में साथी कॉमेडियन कानन गिल के साथ ह्यूमर तरीके से फिल्मों का रिव्यू करके पॉपुलैरिटी हासिल की है. कई लोग उनके स्टैंड-अप कॉमेडी को पसंद करते हैं. इसके अलावा, बिस्वा ने लाखों में एक जैसी वेब सीरीज़ बनाई थी और उसमें अभिनय भी किया है.
ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक थे राजेश खन्ना, डिंपल से की थी शादी लेकिन किसी और संग टूथब्रश करते थे शेयर