Sara Ali Khan News: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में रहती हैं. सारा की फिल्म मर्डर मुबारक 15 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं.
सारा अली खान ने कहा ये
अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने सिंगल मदर के साथ रहने को लेकर रिएक्ट किया है. सारा से उनकी लाइफ में स्ट्रॉन्ग वुमेन के इंफ्लुएंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि सिंगल मदर के साथ रहना इसमें बहुत बड़ा रोल प्ले करता है. बहुत कम उम्र में मुझे ये एहसास हो गया कि कोई आपके लिए कुछ नहीं करने वाला है. ऐसा नहीं है कि मुझे मदद नहीं मिलती, मुझे मिलती, पर आखिरकार आप ही अपनी जिंदगी को चलाने वाले होते हैं. अगर आप लकी हैं और भगवान की इच्छा हो तो ये हो सकता है. चीजें होंगी इसके इंतजार में आप नहीं बैठ सकते हैं. ऐसे नहीं होता है.'
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हुए थे. उस वक्त सारा 9 साल की थीं. सारा का एक छोटा भाई इब्राहिम अली खान भी है.
मर्डर मुबारक की बात करें तो इस फिल्म में सारा के अलावा पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है.
केदरनाथ से सारा ने किया था डेब्यू
सारा के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. वो इसके बाद फिल्म सिंबा में नजर आईं. सारा ने लव आज कल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में की हैं.
इन फिल्मों में आएंगी नजर
अब उनके हाथ में चार फिल्में हैं. मर्डर मुबारक 15 मार्च को रिलीज हो रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था. मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके बाद वो ए वतन मेरे वतन में उषा मेहता का रोल प्ले करती दिखेंगी. वो फिल्म मेट्रो...इन दिनों और जगन शक्ति की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की ज्वेलरी पहनने वाली अंबानी परिवार की औरतें हाथ में क्यों बांधती हैं काला धागा? वजह जानकर रह जाएंगे दंग