Murder Mubarak Actress Sara Ali Khan: चोरी करना चाहती हैं सारा अली खान! 'मर्डर मुबारक' के एक्टर्स की इन चीजों पर है एक्ट्रेस की नजर
Sara Ali Khan Murder Mubarak: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म मर्डर मुबारक रिलीज हो चुकी है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है अगर वो क्लेपटोमानिया बीमारी से असल मे जूझ रही होती तो क्या चुरातीं.
![Murder Mubarak Actress Sara Ali Khan: चोरी करना चाहती हैं सारा अली खान! 'मर्डर मुबारक' के एक्टर्स की इन चीजों पर है एक्ट्रेस की नजर Murder Mubarak actress Sara Ali Khan reveals what she would steal from film cast Murder Mubarak Actress Sara Ali Khan: चोरी करना चाहती हैं सारा अली खान! 'मर्डर मुबारक' के एक्टर्स की इन चीजों पर है एक्ट्रेस की नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/c40125b44df27ca95ce5eee6015a4ca11710673542749119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sara Ali Khan Murder Mubarak : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी लगभग सारी एक्टिविटीज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट रिलीजड फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा मे बनी हुई हैं. सितारों से भरपूर इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस क्लेपटोमानिया बीमारी से जूझ रही होती हैं. जिसके चलते वो अनजाने में लोगों का सामान चुराती हुई दिखती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि अगर उनको रियल लाइफ में ये बीमारी होती तो वो इस फिल्म में अपने को- एक्टर्स से क्या- क्या सामन चुरातीं.
सारा ने किया खुलासा
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा- 'मुझे लगता है कि मैं टिस्का चोपड़ा मैडम की दो भाषाओं में उनकी हाजिरजवाबी को चुराती'. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा -' मैं संजय सर की सेल्फलेसनेस की कायल हूं मैं उनकी ये आदत चुराना चाहुंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा- मैं विजय के टैलेंट की कद्र करती हूं, तो मैं सर के टैलेंट चुराना चाहूंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा होमी सर के पेशेंस और सुहैल के अनसीन टैलेंट को चुराना चाहती हूं. फिल्म के बाकी किरदारों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा - डिंपल आंटी की एवरग्रीन ब्यूटी और उनके काले, घने और लंबे बाल चुराना चाहती हूं. अब बचे पंकज सर, तो उनसे वो सब कुछ ले लेती जो उनके पास है.
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म
बता दें 'मर्डर मुबारक' अनुजा चौहान की मर्डर-मिस्ट्री नोवल 'क्लब यू टू डेथ' का ऑफिशियल अडॉप्टेशन है. सीरीज में सारा अली खान के अलावा करिश्मा कपूर, टिस्का चोपड़ा, विजय वर्मा, संजय कपूर और सुहैल नैय्यर भी हैं. ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म से करिश्मा कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया है. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर भी सारा अली खान कई ऐसे खुलासे कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)