Mushtaq Khan किडनैपिंग केस में कब-कब क्या-क्या हुआ, सुनील पाल के अपहरण से कैसा कनेक्शन? सिलेसिलेवार ढंग से जानिए
Mushtaq Khan Kidnapping Case: वेलकम जैसी फिल्म कमाल की कॉमिक टाइमिंग दिखाने वाले एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. इस मामले पर उनके दोस्त ने कई खुलासे किए हैं.
Mushtaq Khan Kidnapping Case: सुनील पाल की तरह एक और एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ने इस संबंध में एक वीडियो जारी कर पूरे मामले की जांच करने संबंधी बयान जारी किया है.
मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने ने एबीपी न्यूज से बात कर पूरे घटना की जानकारी दी है. वे मुश्ताक खान के साथ मेरठ में थे जहां पुलिस ने मुश्ताक खान से इस पूरे मामले की पूछताछ की.
एक्टर मुश्ताक शेख को एक कार्यक्रम में शामिल होने और कुछ लोगों को सम्मानित करने के बहाने मुंबई से बुलाया गया था और फिर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें किडनैप कर बंधक बनाकर रखा. अपहरणताओं ने मुश्ताक खान के लिए मुम्बई से दिल्ली की फ्लाइट टिकट भी बुक कराई थी और फिर उन्हें एयरपोर्ट पर लेने के लिए वहां पर एक स्कॉर्पियो भी आई थी.
View this post on Instagram
एयरपोर्ट से निकलने के बाद किडनैप कर लिए गए थे मुश्ताक
जिस स्कॉर्पियो में मुश्ताक खान बैठे थे, बाद में उसमें से उन्हें उतारकर दूसरी कार में बिठाया गया और सफर के दौरान बीच में कुछ और लोग चढ़ गये थे जिसका एक्टर ने विरोध किया था. एक्टर मुश्ताख से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी और उनके क्रेडिट कार्ड से अपहरणकर्ताओं ने 2 लाख रुपये निकलवाए.
सुनील पाल और मुश्ताक की किडनैपिंग में इस्तेमाल हुई थी सेम स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियो से सुनील पाल को किडनैप किया गया था, उसी स्कॉर्पियो का इस्तेमाल सुनील पाल की किडनैपिंग के लिए भी किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने बाद में मुश्ताक खान को बिजनौर में एक जगह पर बंधक बनाकर रखा था. मगर अपहरणकर्ताओं में से कुछ लोगों के नशे में होने और नींद मे होने के चलते मौका देखकर मुश्ताक खान अपहरणर्ताओं के चंगुल से भाग निकले और अपनी जान बचाई.
पुलिस ने बयान में दी ये जानकारी भी
ऊपर दी गई जानकारी के अलावा पुलिस ने बयान में ये भी बताया है कि मुश्ताक खान को जिन लोगों ने बुलाया था उन्होंने उन्हें बुलाने के लिए एडवांस में कुछ पेमेंट भी किया था. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तह तक पहुंचने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. और मामले में बहुत जल्द सच सामने लाया जाएगा.
यह पूरा मामला मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव की शिकायत पर शहर कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है जिसे लेकर अब यूपी पुलिस ने भी बयान जारी किया है. मामला 20 नवंबर का है और 23 नवंबर को तड़के मुश्ताक खान बिजनौर से अपहकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल हुए थे.
बता दें कि यूपी पुलिस ने मामले को लेकर मुश्ताक खान से मेरठ में पूछताछ की थी और यह पूछताछ कल देर शाम तक की गई. ये जानकारी शिवम यादव ने एबीपी न्यूज को दी.
मुश्ताक खान कर चुके हैं कई फिल्मों में काम
मुश्ताक खान पिछले चार दशकों में अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, कालिया, कब्जा, मैं आजाद हूं, सड़क, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, हम है राही प्यार के, क्रांतिवीर, मृत्युदाता, जोड़ी नंबर 1, गदर एक प्रेम कथा, गदर 2, वेलकम, स्त्री 2 जैसी कई फिल्मों के अलावा ढेरों सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं.
और पढ़ें: महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ 'ब्लॉकबस्टर' आएंगी!