नौ साल की उम्र में पिता का निधन, आर्थिक तंगी ने स्कूल भी छुड़वाया, AR Rahman का ऐसा रहा है संघर्ष
AR Rahman Trivia: संगीत को विरासत में पाने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक एआर रहमान भले ही आज बहुत बड़े म्यूजिक डायरेक्टर हैं, लेकिन उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता है.
AR Rahman Trivia: अपने शानदार संगीत (Music) के जरिये ऑस्कर अवॉर्ड (Academy Awards) समेत कई बड़े पुरस्कार जीतने वाले मशहूर संगीतकार (Music Director) एआर रहमान को दुनियाभर में पहचाना जाना जाता है. आज एआर रहमान के पास वो सबकुछ है, जिसकी उन्हें कभी तमन्ना रही होगी. हालांकि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था, जब उन्हें पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई तक बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी. आइए जानते हैं एआर रहमान के उस मुश्किल दौर के बारे में.
क्यों छोड़नी पड़ गई थी पढ़ाई
एआर रहमान के पिता भी एक संगीतकार थे, लेकिन जब रहमान नौ साल के थे तो उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पिता की निधन के बाद रहमान को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. वो कम उम्र से ही परिवार की मदद करने लगे. परिवार के आर्थिक हालात भी सही नहीं थे. इसके बाद जब रहमान 15 साल के हुए तो उन्हें कम अटेंडेंस के चलते स्कूल तक छोड़ना पड़ गया.
हुनर को ही बनाया हथियार
एआर रहमान को अपने पिता से संगीत विरासत में मिला था. इसके साथ वो खुद भी म्यूजिक में गहरी दिलचस्पी रखते थे. अपनी इसी कला को ही उन्होंने अपनी ताकत बना लिया. आज अपने इसी शौक की वजह से एआर रहमान दुनियाभर में जाते हैं.
फिल्मी करियर
एआर रहमान (A.R.Rahman) ने पहली बार फिल्म रोजा (Roja) को अपने संगीत से सजाया. इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रहमान ने फिल्म दिल से (Dil Se), रंग दे बसंती (Rang De Basanti), लगान (Lagaan), जुबैदा (Zubeidaa) और जोधा अकबर (Jodha Akbar) के शानदार म्यूजिक के साथ बहुत सी फिल्मों में अपने संगीत से जान फूंक चुके हैं. आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे है.
ये भी पढ़ें-