नई दिल्ली: गायिका नेहा भसीन जिन्हें बालीवुड में अपनी एक पहचान बनाने में लगभग 16 साल का समय लगा गया, उनका कहना है कि यह एक पुरूष-वर्चस्व वाला क्षेत्र है जहां महिला गायकों का उचित अवसर नहीं मिलते.
'सुल्तान' के गीत 'जग घुमिया' के लिए वर्ष 2016 में अधिकतर पुरस्कार हासिल करने वाली 34 वर्षीय गायिका का कहना है कि एक नई एवं असामान्य आवाज के लिए संगीत जगत में अपनी पहचान बनाना काफी कठिन है.
नेहा ने पीटीआई कहा, 'हमारे संगीत जगत में पुरूषों का वर्चस्व है. महिलाओं के लिए यहां अवसर बेहद कम हैं. केवल श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान को ही अच्छा और अधिक काम मिला है.' उन्होंने कहा, 'इन दिनों संगीतकार खुद ही गीत गा रहे हैं या दूसरे पुरूष कलाकारों को गाने का मौका दे रहे हैं. फिल्म एल्बम में महिला गायक बमुश्किल पाई जाती हैं और होता भी हैं तो पुरूष कलाकार के 'फीमेल वर्जन' का गाने के लिए.'
गायिका ने कहा, 'संगीत जगत को चलाने की एक व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन वह हमारे पास नहीं है.'