(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus की वजह से हुआ म्यूजीशियन सीवाई टकर का निधन
इस बात की पुष्टि की गई है कि वह पहले से ही मधुमेह और दिल की बीमारियों से घिरे हुए थे और बढ़ती हुई उम्र के चलते भी वह इसकी चपेट में जल्दी से आ गए.
म्यूजीशियन सीवाई टकर का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. वह 76 साल के थे. द लिवरपूल ईको की रिपोर्ट के हवाले से डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह पिछले हफ्ते कोविड-19 के लक्षणों के साथ बीमार पड़े और सोमवार को रॉयल लिवरपुल अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
ऐसा माना जा रहा है कि लिवरपुल में इस घातक महामारी से मरने वाले वह पहले व्यक्ति हैं. इस बात की पुष्टि की गई है कि वह पहले से ही मधुमेह और दिल की बीमारियों से घिरे हुए थे और बढ़ती हुई उम्र के चलते भी वह इसकी चपेट में जल्दी से आ गए.
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है. इसमें 563 भारतीय नागरिक हैं और विदेशी नागरिक 43 हैं. 606 में 43 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सबसे अधिक 128 महाराष्ट्र में है. वहीं केरल में 109, कर्नाटक में 41, गुजरात में 38, उत्तर प्रदेश में 37, राजस्थान में 36, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 31, पंजाब में 29, हरियाणा में 28, तमिलनाडु में 18, मध्य प्रदेश में 14, लद्दाख में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं.
दुनिया के देशों की बात करें तो न्यूज़ एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 19,246 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां पढ़ें
शहनाज गिल के बाद 'बिग बॉस 13' के इस कंटेस्टेंट के साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ शुल्का