कोरोना से जंग के बीच रिलीज़ हुआ उम्मीद भरा गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया', अक्षय, आयुष्मान समेत कई सितारे आए नज़र
'मुस्कुराएगा इंडिया' के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. गाना Jjust म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है.गाने के बोल काफी अच्छे हैं. इसे सभी सितारों की घर की बाल्कनी या छतों पर शूट किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से देश जंग लड़ रहा है. इस बीच देशवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक खूबसूरत गीत तैयार किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार, विकी कौशल, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू समेत कई सितारे नज़र आए हैं.
इस गाने को बनाने की पहल Jjust म्यूज़िक ने की और कई सितारे इसमें साथ आए. गाने के बोल हैं 'मुस्कुराएगा इंडिया'. गाने की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नज़र आए हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है, संगीत दिया है और कंपोज़ भी उन्होंने ही किया है.
'मुस्कुराएगा इंडिया' के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. गाना Jjust म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने के बोल काफी अच्छे हैं. इसे सभी सितारों की घर की बाल्कनी या छतों पर शूट किया गया है.
इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. और फिर मुस्कुराएगा इंडिया. अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें."
गाने में कौन कौन से सितारे नज़र आए इस गाने में सबसे पहले अक्षय कुमार दिखाई पड़ते हैं. उनके अलावा इसमें जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, कियारा आडवानी, तापसी पन्नू, सिद्धार्ख मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिश्का और शिखर धवन नज़र आए हैं.
यहां देखें वीडियो...