Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद एक्टर मुश्ताक खान ने भी अपने किडनैप होने का दावा कर दिया है. वेलकम एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें एक इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया गया था. इस बारे में उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने खुलासा किया है. अपहरण करने वाली गैंग ने मुश्ताक को छोड़ने के लिए 2 लाख फिरौती भी वसूली.


इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए शिवम यादव ने बताया कि मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवार्ड शो के लिए बुलाया गया था. इसके लिए उन्हें एडवांस रकम भी दी गई थी. इसके बाद उन्हें फ्लाइट की टिकट भी भेजी गई. जब वो दिल्ली में उतरे, तो उन्हें एक कार में बिठाकर दिल्ली के बाहरी इलाके में बिजनौर के पास कहीं ले जाया गया.


मुश्ताक खान से वसूले 2 लाख रुपए से ज्यादा पैसे 
शिवम ने आगे बताया कि किडनैपर्स ने मुश्ताक खान को करीब 12 घंटे तक कैद रखा. उनसे फिरौती के तौर पर एक करोड़ की डिमांड की गई थी. इसके बाद किडनैपर्स ने मुश्ताक और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए से ज्यादा पैसे ले लिए. जब एक्टर को सुबह की अजान की आवाज सुनी, तो उन्हें अंदाजा हुआ कि पास में एक मस्जिद है. ऐसे में वो वहां से भाग निकले और पुलिस की मदद से घर लौट आए.


बिजनौर में दर्ज हुई एफआईआर
शिवम ने कहा- 'मुश्ताक सर और उनका परिवार के साथ जो हुआ उससे पूरी तरह से हिल गया था. हालांकि, उन्हें हमेशा यकीन था कि वह खुद को शांत करने के बाद एफआईआर दर्ज करेंगे. कल, मैं बिजनौर गया और आधिकारिक एफआईआर दर्ज की. हमारे पास उड़ान का सबूत है टिकट, बैंक खाते और यहां तक ​​कि हवाई अड्डे के पास के सीसीटीवी फुटेज भी, वह पड़ोस को भी पहचानता है, यहां तक ​​कि उस घर को भी जहां उसे रखा गया था.'


ये भी पढ़ें: डीपनेक पहन अवनीत कौर ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी, एक-एक तस्वीर पर रुकीं फैंस की नजर, देखें