मुंबई: आगामी फिल्म 'मुबारकां' को लेकर उत्साहित अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्होंने जब 10वीं पास की थी, तब उन्होंने पहली बार खुद को मुबारकबाद दी थी.


पूरी टीम के साथ फिल्म के ट्रेलर लांच पर मौजूद अभिनेता ने कहा, "10वीं पास करना मेरे लिए 'मुबारकां' वाला पल था. मैंने खुद से कहा कि 'अर्जुन तुम पास हो गए हो, इसलिए अब तुम्हें कोई डांटेगा नहीं'."

अंक प्रतिशत पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, "भाई, जीवन में सब कुछ याद रखना जरूरी नहीं है." अर्जुन 'मुबारकां' में दोहरी भूमिकाओं में हैं. फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता और अपने चाचा अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे.

अपने अनुभव साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, "फिल्म में बड़े कलाकारों की मौजूदगी और इसकी कॉमेडी टाइमिंग के चलते यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण थी. कई सह-कलाकारों के साथ काम करते हुए, मैं खुद को अपना सह-कलाकार भी मान रहा था."

हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं वाली पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा कि इस मामले में 'कृष्ण कन्हैया' उनकी पसंदीदा है."

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'मुबारकां' 28 जुलाई को रिलीज होगी.