एक्सप्लोरर
Advertisement
अब AADHAAR CARD को लेकर बन रही है फिल्म, बताई जाएगी दिलचस्प कहानी
'मुक्केबाज' फेम विनीत कुमार सिंह का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'आधार' में आधार कार्ड के मामले को बड़े रोचक अंदाज में पेश किया गया है. बंगाली फिल्म 'पोडोक्खेप' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने इसका निर्देशन किया है.
नई दिल्ली: 'मुक्केबाज' फेम विनीत कुमार सिंह का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'आधार' में आधार कार्ड के मामले को बड़े रोचक अंदाज में पेश किया गया है. बंगाली फिल्म 'पोडोक्खेप' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म के निर्माता मनीष मुंद्रा भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
जैसा कि इसका शीर्षक है, फिल्म आधार कार्ड पर आधारित है. लेकिन विनीत कहते हैं कि वह इसकी और जानकारी नहीं दे सकते. विनीत ने आईएएनएस से कहा, "पहले मनीष मुंद्रा की फिल्मों को समीक्षकों से प्रशंसा तथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. मैं बहुत समय से उनके साथ काम करना चाहता था. 'आधार' की पटकथा रोचक है, लेकिन मैं इसके बारे में आपको और कुछ नहीं बता सकता."
उन्होंने कहा, "यह आधार कार्ड से संबंधित है, लेकिन मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि कैसे और क्यों." विनीत ने अपने करियर में बदलाव के लिए इसी महीने 'एंड पिक्चर्स' पर प्रसारित हुई खेल पर आधारित अपनी फिल्म 'मुक्केबाज' को श्रेय दिया. 'मुक्केबाज' एक मुक्केबाज की कहानी है, जो जाति प्रथा, युवा राजनीति और लोगों के दबाव जैसे सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करता है. विनीत कुमार ने कहा, "मुक्केबाज' ने मुझे अलग-अलग किरदार करने की स्वतंत्रता दी. लोग मेरे परिवार से पूछा करते थे कि मैं मुंबई में क्या कर रहा हूं. लेकिन फिल्म के बाद, उन्होंने सवाल करना बंद कर दिया." विनीत इससे पहले 'दास देव', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'अग्ली' में भी अभिनय कर चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion