(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रियल लाइफ पर आधारित फिल्म है तापसी पन्नू की 'नाम शबाना'
नई दिल्ली: फिल्म 'नाम शबाना' में शबाना का किरदार निभा रही तापसी पन्नू का किरदार असल जिंदगी में एक रियल लाइफ किरदार परआधारित हैं. अगर सूत्रों की माने तो नीरज पांडेय की फिल्म नाम शबाना की कहानी उस लड़की पर आधारित है जो की रियललाइफ में भी एक अंडरकवर एजेंट है.
तापसी पन्नू का किरदार कोई काल्पनिक किरदार नहीं है बल्कि भारत की एक असली अंडरकवर एजेंट की कहानी हैं. वो लड़की असल जिंदगी में लखनऊ में रहती थी और उसे भी भारतीय खुफिया एजेंसी ने उसके काम को देख कर सिस्टम में ले लिया था जैसे की फिल्म में शबाना यानी के तापसी पन्नू के काम को देखकर उसे एक अंडरकवर एजेंट बना दिया जाता हैं.
फिल्म में तापसी पन्नू को अंडरकवर एजेंट बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उससे एक मिशन के लिए भेजा जाता हैं. असल जिंदगी में भी उस लड़की को जिस से ये पूरी फिल्म प्रभावित है को पूरी तरह से ट्रेनिंग देकर मलेशिया में एक मिशन के लिए भेजा गया था. तापसी ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की हैं.
फिल्म में पूरी तरह से सच्चाई दिखाने के लिए नीरज पांडेय ने फिल्म के शूट के दौरान एक एक्स इंटेलिजेंस अफसर को शूट परकंसलटेंट के रूप में रखा था जो की पूरी तरह से उस मिशन की डिटेल्स बता पाए और जिसकी सहायता से नीरज अपनी फिल्म में शबाना का किरदार बिलकुल रियल किरदार से हूबहू मिलता हुआ दिखा पाए.
गुलशन कुमार और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की प्रस्तुति, अ प्लान सी स्टूडियोज प्रॉडक्शन नीरज पांडेय की फिल्म 'नाम शबाना' कोशिवम् नायर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 31 मार्च 2017 को आप सभी के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी.