नई दिल्ली: 90 के दशक की मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम श्रवण को कौन नहीं जानता. उनके बनाए हुए गानों के दीवाने आज भी मौजूद हैं. इस जोड़ी के अहम सदस्य नदीम सैफी एक बार फिर बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. दरअसल नदीम सैफी ने अपने दिली ख्वाहिश का इजहार किया है कि वे बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे सलमान खान के किसी पुराने गाने को रिमिक्स करना चाहते हैं, जिस एक बार फिर सलमान खान की परफॉर्म करें.


हाल ही में नदीम-श्रवण की जोड़ी के हिट गाने दिलबर को जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में रिमिक्स किया गया था. इस गाने पर नोरा फतेही ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे थे. इस गाने को पब्लिक ने खूब पसंद किया और पॉप्युलर पार्टी सॉन्ग बन गया.


देश के सबसे चर्चित म्यूजिक कंपोजर में से एक नदीम शैफी की जोड़ी श्रवण के साथ बनी और दोनों को लोग नदीम-श्रवण के नाम से जानने लगे. नदीम श्रवण ने आशिकी, साजन, दीवाना, दिलवाले, बरसात, राजा हिंदुस्तानी के लिए गाने बनाए. कुमार शानू, अल्का याग्निक और उदित नारायण की आवाज और नदीम श्रवण के संगीत ने 90 के दशक में लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया.