Nadira Trivia: इराक के बगदाद शहर के एक यहूदी परिवार में पैदा हुई नादिरा बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत बड़ी अभिनेत्री (Actress) रह चुकी हैं. नादिरा की ये खासियत थी कि वो हर तरह के किरदार निभाने में माहिर थीं. उन्होंने अपने करियर (Career) में कई तरह के प्रयोग किए. जिस दौर में फिल्म अभिनेत्रियां नायिका का रोल करने में दिलचस्पी लेती थीं, उसी वक्त नादिरा ने वैंप का किरदार निभाने से गुरेज नहीं किया. इसके साथ नादिरा का शुमार उस वक्त की बहुत अमीर अभिनेत्रियों में किया जाता था.
टॉप एक्ट्रेस में नहीं हुई गिनती
नादिरा अपने वक्त की काफी बड़ी अभिनेत्री थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेस में नहीं होती थी. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम नहीं मिल सका जिसकी उन्हें तमन्ना थी. हालांकी उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया था.
Rolls Royce कार खरीदने वाली पहली कलाकार
नादिरा की शुरू में 1200 रुपये सैलरी थी. इसके बाद उनकी पगार बढ़कर 2500 रुपये हुई. वक्त के साथ जैसे उनके करियर का ग्राफ बढ़ा तो वो 3600 रुपये कमाने लगीं. एक बार उनकी मां इतने रुपये देखकर दंग रह गई थीं. उनकी मां ने नादिरा से कहा कि कहीं वो रुपये चुराकर तो नहीं लाई हैं. वो इतने रुपये कमाती थीं कि वो अपनी जिंदगी बहुत शाही अंदाज के साथ जिया करती थीं. बॉलीवुड में वो पहली कलाकार थीं, जिसने सबसे पहले दुनिया की लग्जरी कार मानी जाने वाली Rolls Royce खरीद ली थी.
फिल्मी करियर
नादिरा (Nadira) ने अपने शानदार फिल्मी करियर में जूली (Julie), अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony), आन (Aan), श्री 420 (Shree 420) और पाकीजा (Pakeezah) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड की इस दिग्गज कलाकार ने साल 2006 में इस संसार को अलविदा कह दिया. नादिरा अपनी फिल्मों के जरिए आज भी हमारे बीच मौजूद हैं.