एक्ट्रेस Nafisa Ali ने सफेद बालों को रंग दिया गुलाबी, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंन्ट्स
Nafisa Ali Latest Photos: नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, 65 साल की उम्र में भी उनका स्टाइल और फैशन देख फैंस दंग रह गए.
![एक्ट्रेस Nafisa Ali ने सफेद बालों को रंग दिया गुलाबी, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंन्ट्स nafisa ali dyeing her white hair pink salman khan oscreen mother shared photos एक्ट्रेस Nafisa Ali ने सफेद बालों को रंग दिया गुलाबी, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंन्ट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/397389e3ac5cc3bc4c51323714cc5ed31665158774598505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nafisa Ali Pink Hair Photos Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Nafisa Ali) सोशल मीडिया पर शेयर की गईं अपनी कुछ तस्वीरों के कारण चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है जिसे देख फैंस भी दंग रह गए. 'मेजर साब', 'लाइफ इन मेट्रो' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस ने अपने सफेद बालों को गुलाबी डाई से रंग दिया और वह इस नये अवतार में बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. 65 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस का स्टाइल और फैशन देख फैंस दंग रह गए. सोशल मीडिया पर उनके इस एंडवेंचर्स लुक की जमकर तारीफ हो रही हैं. उनके फैंस कमेंन्ट सेक्शन में प्यार लुटा रहे हैं.
नफीसा अली ने अपने गुलाबी बालों की झलक दिखाई है और ऐसा करने की वजह भी फैंस के साथ शेयर की है. वे तस्वीरों में फ्लोरल कुर्ती पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने इस अंदाज से अपने नाती-पोतों और बच्चों को सरप्राइज दिया है. न तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने खुद को ‘नट्टी नानी’ कहकर संबोधित किया है. उन्होंने अपनी तस्वीरों को कैप्शन दिया है, ‘आज मुझे लगा कि मुझे अपने बालों के साथ कुछ फन करना चाहिए. मुझे गुलाबी रंग पसंद है! इसलिए इसे ऑनलाइन खरीदा और अपने बच्चों और नाती-पोतों को हैरान करने के लिए ऐसा किया. नट्टी नानी.’
View this post on Instagram
इन फोटोज पर फैंसजमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अपने बालों को मजेदार रंग में रंगना अपने आपमें एक इलाज जैसा है. इसका आनंद लें.’
एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ओह माय गॉड. मुझे यह पसंद आया. मैं भी जल्द ट्राई करूंगा..इंशाअल्लाह.’ अन्य फैन ने कहा, ‘आप बहुत प्यारी लग रही हैं!! मेरी नानी भी काफी जिंदादिल थीं. दुख की बात है कि पिछले साल कोविड के कारण उनका निधन हो गया, आप मुझे उनकी याद दिलाते हैं.’
View this post on Instagram
वे अमिताभ बच्चन के साथ ‘ऊंचाई’ में परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका और नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी. ‘ऊंचाई’ दोस्ती पर आधारित फिल्म है, जो 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है. इसे सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया है. नफीसा अली ने ‘मेजर साब’, ‘बेवफा’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)