बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली ने हाल में एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो साल 2019 का है. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी कैंसर सर्जरी करवाई थी. उन्हें स्टेज 3 का पेरिटोनियल और ओवरियन कैंसर था, जिसके बारे में उन्हें नवंबर 2018 में पता चला. साल 2019 में उन्होंने खुद के कैंसर मुक्त होने का ऐलान किया. 


नफीसा अली ने 2019 का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पेरिटोनियल कैंसर की सर्जरी के तुरंत बाद चलती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दो नर्स की सपोर्ट से अपने बेड की तरफ जा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मेरी बड़ी पेरिटोनियल कैंसर सर्जरी के बाद ये मैं थी दो साल पहले.(आईसीयू में). "


परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हूं जिंदगी


नफीसा अली ने आगे लिखा,"डॉक्टर्स और मेडिकल टीम, जिन्होंने मेरा ध्यान रखा और अस्पताल बहुत ही अद्भुत था. उन्होंने मुझे हिम्मत दी. मैं खुश हूं और अपने सुपर पॉजिटिव परिवार के साथ जिंदगी को सेलिब्रेट कर रही हूं." इसके साथ ही उन्हों हैशटैग के साथ कैंसर लिखा. स्टेज 3 के कैंसर से लड़ने के दौरान नफीसा अली अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ अपडेट किया करती थी और बताती थीं वह इस बीमारी से कैसे डील कर रही हैं. 


यहां देखिए नफीसा अली का वीडियो-


 






शशि कपूर के साथ किया था डेब्यू


नफीसा अली एक प्रसिद्धा एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 1979 में शशि कपूर की फिल्म जुनून से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. वह 'यमला पगला दीवाना', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' और 'मेजर साब' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था. नफीसा ने अर्जुन पुरस्कार विजेता गोल्फर कर्नल सोढ़ी से शादी की है. इनके तीन बच्चे पिया सोढ़ी, अरमाना सोढ़ी और अजीत सोढ़ी हैं.


ये भी पढ़ें-


'अनुपमा' फेम निधि शाह का पूरा परिवार हुआ था कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस को करना पड़ा कई कठिनाइयों का सामना


सलमान खान की फिल्म राधे ऑनलाइन हुई लीक, 'भाई' ने पायरेसी करने वालों को दी चेतावनी