नफीसा अली की भतीजी ने कोरोना से ठीक होने पर डोनेट किया प्लाज्मा, बताई खुद की कहानी
बॉलीवुड अदाकारा और कैंसर सर्वाइर नफीसा अली ने मार्मिक पोस्ट लिखा है.उन्होंने अपनी भतीजी के प्लाजमा डोनेट करने के बारे में विस्तार से बताया है.नफीसा ने मुसीबत की घड़ी में अन्य लोगों से भी आगे आने की अपील की है.
बॉलीवुड अदाकारा नफीसा अली की भतीजी कर्नाटक में प्लाज्मा डोनेट करनेवाली दूसरी कोविड-19 योद्धा बन गई हैं. प्लाज्मा डोनेट करना वक्त की जरूरत है. नफीसा अली ने भतीजी की कहानी साझा कर लोगों की जिंदगी बचाने की अपील की है.
नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी भतीजी की प्रेरणादायक कहानी बयान किया है. उन्होंने खुलासा कि उनकी भतीजी दिव्या नायडू ने कोविड-19 को मात देकर प्लाज्मा डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेट कर दिव्या नायडू घर वापस आ गई है मगर उसका कोई मोल नहीं है. इससे जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी. नफीसा अली ने अपने प्रशंसकों से दिव्या नायडू के पोस्ट के बारे में जानने के बाद आगे आने की अपील की है. अपनी भतीजी की प्लाज्मा डोनेट की समझ के बारे में विस्तार से बताने के बाद नफीसा अली ने लिखा, "इलाज का ये माध्यम बहुत ज्यादा प्रभावकारी है. कोविड-19 को मात देनेवाले शख्स का ब्लड लिया जाता है और प्लाज्मा को कोविड-19 मरीज के खून में चढ़ा दिया जाता है. प्लाज्मा एंटी बॉडी का काम करता है." इसके अलावा उन्होंने लिखा कि अगर आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं तो इस बारे में उन्हें बताएं. अगर मेरा नंबर देने की जरूरत पड़े तो दे दीजिए.
बेंगलुरू निवासी दिव्या नायडू डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने भी अपने पोस्ट में बताया कि प्लाज्मा डोनेट कर कर्नाटक में उनका नंबर दूसरा हो गया है. इससे से दूसरे मरीजों को फायदा पहुंचेगा.
मुंबई से उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती तक 1500 किलोमीटर पैदल गए व्यक्ति की क्वॉरन्टीन में मौत दिल्ली: कोरोना से ठीक हुए तब्लीगी जमात के 10 लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा, केजरीवाल ने की थी अपील