Samantha Naga Chaitanya Divorce Reason: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) पिछले दिनों अपने सेपरेशन की वजह से सुर्खियों में रहे. दोनों ने अक्टूबर में अलग होने की घोषणा कर दी थी. तलाक की घोषणा के बाद कई बार कयास लगाए गए कि आखिर इनका रिश्ता क्यों टूटा.
सामंथा ने तो इशारों-इशारों में कई बार अपने तलाक पर बात की लेकिन नागा चैतन्य ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य सामंथा के बोल्ड रोल्स करने के खिलाफ थे जिसकी वजह से ये रिश्ता टूटा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ना सिर्फ नागा चैतन्य बल्कि उनके पेरेंट्स भी सामंथा के इस डिसीजन से कंफर्टेबल नहीं थे कि वो शादी के बाद फिल्मों या वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स या आइटम नंबर्स करें. यहां तक कि नागा चैतन्य की फैमिली सामंथा के फैमिली मैन 2 में बोल्ड सीन्स देखकर चौंक गई थी.
हाल ही में नागा चैतन्य ने भी इशारों-इशारों में सामंथा पर निशाना साधते हुए कहा, मैं हर तरह के रोल्स कर सकता हूं लेकिन इन रोल्स की वजह से मेरे परिवार और हमारी साख पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए. मैं ऐसे कोई रोल स्वीकार नहीं करूंगा जिससे मेरे फैमिली मेंबर्स को शर्मिंदगी झेलनी पड़े. चैतन्य की इन बातों ने इस बात को और बल दे दिया है कि सामंथा के साथ भी उनका तलाक इसलिए हुआ क्योंकि वो शादी के बाद बोल्ड रोल कर रही थीं.
फैमिली मैन 2 में बोल्ड सीन के अलावा वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में भी एक आइटम नंबर पर थिरकती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी.