Naga Chaitanya: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नागा चैत्नय (Naga Chaitanya) का नाम एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि इस बार नागा चैत्नय उनकी एक्स वाइफ समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की वजह से चर्चा का विषय नहीं हैं, बल्कि उनकी न्यू लेडी लव को लेकर छाए हुए हैं. खबरों के मुताबिक नागा चैत्नय को एक बार फिर से मोहब्बत हो गई है. जिसके आधार पर नागा चैत्नय एक और फिल्म एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए हैं और उन्हें डेट भी कर रहे हैं.
इस एक्ट्रेस को नागा चैत्नय कर रहे हैं डेट
हाल ही में साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्कीनेनी के बेटे और एक्टर नागा चैत्नय को 'मेड इन हेवन' फिल्म की एक्ट्रेस सोभिता धूलीपाला के साथ देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैत्नय फिलहाल एक नया घर बनवा रहे हैं. हैदराबाद के जुबली हिल स्थिति नागा चैत्नय के इस अंडर कंस्ट्रक्शन हाउस में सोभिता धूलीपाला को उनके साथ स्पॉट किया गया है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्ट नजर आ रहे थे. बाद में नागा चैत्नय और सोभिता एक ही कार में बैठकर वहां निकलते दिखाई दिए थे. इससे पहले भी इन दोनों को एक साथ देखे जाने की खबरें सामने आईं थी. ऐसे में अब यह चर्चा तेज हो गई हैं कि नागा चैत्नय की नई लेडी लव सोभिता धूलीपाला हैं.
समांथा प्रभु से तालाक के एक साल नागा चैत्नय का हुआ प्यार
मालूम हो कि साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैत्नय का पिछले साल तलाक हुआ था. 4 साल शादी के बंधन में रहे नागा चैत्नय और समांथा अब एक दूसरे से पूरी तरह अलग हो चुके हैं लेकिन नागा चैत्नय के तलाक के एक साल बाद एक्ट्रेस सोभिता धूलीपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ अफेयर की खबरों ने कहीं न कहीं फैन्स को हैरान कर दिया है.
Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा