Samantha Naga Chaitanya: सामंथा के बाद नागा चैतन्या बनेंगे 'कॉफी विद करण' का हिस्सा, एक्स वाइफ पर तंज कसते हुए कही ऐसी बात
Koffee With Karan: हाल ही में सामंथा रुथ ने करण जौहर के टॉक शो में अपने तलाक पर कई बातें की थीं. अब एक्स हस्बैंड ने जताई है कॉफी विद करण 7 में जाने की इच्छा.
![Samantha Naga Chaitanya: सामंथा के बाद नागा चैतन्या बनेंगे 'कॉफी विद करण' का हिस्सा, एक्स वाइफ पर तंज कसते हुए कही ऐसी बात naga chaitanya on appearing koffee with karan 7 post samantha ruth prabhu Samantha Naga Chaitanya: सामंथा के बाद नागा चैतन्या बनेंगे 'कॉफी विद करण' का हिस्सा, एक्स वाइफ पर तंज कसते हुए कही ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/43865edf8283e3ea40d3ca675868c2291659330559_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naga Chaitanya on Appearing Koffee With Karan 7: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन आए दिन इनसे जुड़ी खबरें चर्चा में रहती हैं. हाल ही में इनकी खबरें तब हेडलाइन बनीं जब सामंथा करण जौहर के एक टॉक शो में पहुंची थीं. वहां उन्होंने अपने एक्स हस्बेंड संग टूटे हुए रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. इसके चंद दिनों बाद अब नागा चैतन्य ने भी कॉफी विद करण में जाने की इच्छा जाहिर की है.
साउथ एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा उनका लुक सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने करण जौहर के शो में में जाने को लेकर कहा, 'अगर मुझे मौका मिले तो क्यों नहीं? करण जौहर महान हैं, मुझे उनका काम पसंद है. अगर वह मुझे बुलाना चाहें तो क्यों नहीं? इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि कैसे लोग उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक साथ जोड़ते हैं.
एक्टर ने कहा कि यह कभी-कभी दुख बहुत दुख देता है क्योंकि मैंने इन दोनों चीजों को अलग-अलग रखा है. उनके मुताबिक, 'जब मीडिया में आपके प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर आपकी पर्सनल लाइफ हेडलाइन बने तो यह थोड़ा परेशान करने वाला और निराशाजनक हो जाता है'. जाहिर है इस बयान के पीछे नागा चैतन्य का इशारा सामंथा की ओर होगा.
सामंथा ने तलाक पर क्या कहा ?
हाल में ही सामंथा रुथ प्रभु ने कॉफी विद करण सीजन 7, एपिसोड 3 में शिरकत की थी. इस दौरान वह अक्षय कुमार के साथ शामिल हुई थीं. जब करण ने एक्ट्रेस से तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि 'ये दौर हम दोनों के लिए ही बहुत मुश्किल था लेकिन मैं बहुत ब्रेव हूं. उस समय तकलीफ हुई लेकिन अब मैं खुश हूं'.
यह भी पढ़ें-
मशहूर क्रिकेटर से होते-होते रह गई थी Simi Garewal की शादी, ज़िंदगी में रह गया एक मलाल!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)