Naga Chaitanya Interview : फिर एक बार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने किया एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को याद. वाइफ को याद करते हुए बताया क्या कुछ था इनके बीच खास. जी हां हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने तलाक के बाद अपने और सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ पर एक बात कही है. आखिर क्या बोला एक्टर ने वो आप इस रिपोर्ट में पढ़िए.


जब लीडिंग टैबलॉयड को दिए एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य से सवाल किया गया कि वो किस एक्ट्रेस के साथ बेस्ट ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शेयर करते हैं तो उस सवाल का जवाब देते हुए नागा के मुंह पर फट से अपनी एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु का नाम ले लिया. इसे सुन इस कपल के फैंस काफी खुश नजर आए. दोनों के टूटे रिश्ते ने इनके फैंस का दिल तोड़ दिया था. लेकिन नागा का ये जवाब सुन एक बार फिर इनके फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आए हैं.




तो वहीं जब नागा से पूछा गया की पर्सनल लाइफ में मीडिया का इतनी धकल अंदाजी से आप कैसे डील करते हैं, तो इस सवाल के जवाब में नागा ने कहा - रिएक्ट ही नहीं करता...तो वहीं अपने इस इंटरव्यू में नागा ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट (Deepika Padukone and Alia Bhatt) के साथ काम करने की भी इच्छा जताई. अपने दिए गए इस इंटरव्यू के चलते नागा चैतन्य सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.


सामंथा साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. सामंथा दो स्टार्टअप भी चलाती हैं. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो नागा चैतन्य से उनका तलाक भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने तलाक के चार महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि अगर सामंथा खुश हैं तो वो भी खुश हैं. सामंथा ने तलाक के बदले नागा चैतन्य से मिलने वाली 200 करोड़ की एलिमनी भी ठुकरा दी थी.