अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. रिलीज के बाद से फिल्म के कई डायलॉग मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही मीम का फायदा नागपुर पुलिस ने उठाया. पुलिस ने ऑनलाइन मनी फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म के एक डायलॉग का इस्तेमाल किया है.


नागपुर सिटी पुलिस ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, इस मिर्जा(अमिताभ बच्चन) और डॉक्टर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस फनी मीम के जरिए जरूरी संदेश दिया है. नागपुर पुलिस ट्विटर लिखती है, 'आपको बड़ी-बड़ी हवेली और जायदाद को लेकर लालच जरूर आ सकता है, लेकिन जब भी आप से आपके ओटीपी के बारे में पूछा जाए तो आप ये कह दें.' इसका जवाब मीम में लिखा है-कुछ कह नहीं सकते.


यहां देखिए नागपुर पुलिस का मीम


फिल्ममेकर शूजीत सरकार को भी नागपुर पुलिस का क्रिएटिव अंदाज पसंद आया. उन्होंने नागपुर पुलिस के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा,'बिल्कुल सही... वाह.'  फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. शूजीत सरकार के साथ-साथ ट्विटर यूजर्स ने भी ऑनलाइन मनी फ्रॉड को रोकने वाली इस ट्वीट के लिए नागपुर पुलिस की तारीफें की है.

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की कहानी में लखनऊ के रहने वाले एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच की लड़ाई को हल्के तरीके से दिखाया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन 78 साल के मालिक मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं जबकि आयुष्मान खुराना किरायेदार बांके का किरदार निभा रहे हैं. दो घंटे चार मिनट की ये फिल्म आपको हंसी के साथ-साथ भावुक भी करती है.

अनुभव सिन्हा ने अपने जन्मदिन पर नए ऑफिस का किया उद्घाटन, मनोज बाजपेयी ने की मजेदार टिप्पणी