सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू, लेकिन एक अफवाह ने इस हीरो का बर्बाद कर दिया था करियर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी
Nakul Kapoor: नकुल कपूर अपनी पहली ही फिल्म से छा गए थे. हालांकि फिल्म की सफलता के बावजूद एक्टर ने इंडस्ट्री को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया था और आज वे गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.
![सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू, लेकिन एक अफवाह ने इस हीरो का बर्बाद कर दिया था करियर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी Nakul Kapoor Tum se Achcha Kaun Hai Actor left bollywood after first film know where is he now सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू, लेकिन एक अफवाह ने इस हीरो का बर्बाद कर दिया था करियर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/01a3107b538f41cf64179cf7d39d85481715156749022209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nakul Kapoor Career: बॉलीवुड में हीरो-हिरोइन बनने का सपना लेकर ना जाने कितने युवा हर रोज माया नगरी मुंबई आते हैं. हालांकि कुछ ही लोग अपने इस ख्वाब को पूरा कर पाते हैं और सिल्वर स्क्रीन पर छा जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक अभिनेता के बारे में बताएंगें जिनकी डेब्यू फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. लेकिन फिर ये एक्टर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गया और आज ये गुमनाम जिंदगी जी रहा है.
नकुल कपूर की पहली फिल्म ही रही थी हिट
जी हां ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि साल 2002 में बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचाने वाले नकुल कपूर हैं.हालांकि, शुरुआती सफलता के बावजूद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वैसे बता दें कि नकुल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 'हो गई है मोहब्बत तुमसे' म्यूजिक वीडियो से की थी. इसके बाद उन्होंने 2001 में फिल्म 'आजा मेरे यार' में काम किया लेकिन, नकुल कपूर तब मशहूर हुए जब उन्होंने 2002 में फिल्म 'तुम से अच्छा कौन है' में काम किया.
नकुल को कहा जाने लगा था अगला सुपरस्टार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'तुम से अच्छा कौन है' से नकुल कपूर को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उन्हें बॉलीवुड के तीन खान - सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बाद अगला सुपरस्टार तक कहा जाने लगा था. हालांकि, नकुल कपूर की कुछ और ही प्लानिंग थी और फिर वे अचानक चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गए.
[
View this post on Instagram
मरने के फैल गए थे रूमर्स
नकुल के अचानक इंडस्ट्री से गायब हो जाने पर हर कोई हैरान रह गया था. फिर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नकुल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है तो वहीं कुछ ने कहा कि उनकी मौत बीमारी के कारण हुई. कई महीनों बाद अभिनेता ने खुलासा किया कि वह जिंदा और उनके मरने की खबरें अफवाह हैं.
डिवाइन लाइट योगा के मालिक हैं नकुल
अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नकुल कपूर को हमेशा से आध्यात्मिकता में रुचि थी और अपनी पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ने और जीवन में उसी रास्ते पर चलने का फैसला किया. नकुल कपूर अब लाइमलाइट से दूर अपने परिवार के साथ कनाडा के वैंकूवर में रहते हैं. वह डिवाइन लाइट योगा के मालिक और इंस्ट्रक्टर हैं.
यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र को इस एक्टर ने नाश्ते में ऑफर किए थे कच्चे अंडे और ब्रांडी, सालों बाद धरम पाजी ने किया था खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)