Namaste England Review: फैंस के दिल को नहीं धड़का पाई अर्जुन-परिणीति की जोड़ी, कहानी में नहीं है दम
Namaste England Review : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' आज रिलीज हो गई है. अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पढ़िए फिल्म को लेकर क्या है क्रिटिक्स की राय
परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' आज रिलीज हो गई है. साल 2002 में अपने करियर की एक साथ शुरुआत करने वाली ये जोड़ी करीब 6 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ काम करती नजर आ रही. फिल्म के ट्रेलर और गानों दोनों की है फैंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब ये देखना होगा कि ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर ऑनस्क्रीन अपना जादू चला पाती है या नहीं.
फिल्म में दर्शकों को पंजाब की खूशबू और इंग्लैंड की खूबसूरती दोनों नजर आएंगे. ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी लड़कियों की आज़ादी और एक लड़के के प्यार वापस हासिल करने के इर्द गिर्द घूमती है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि परिणीति शादी के बाद अपनी आजादी की तलाश में इंग्लैंड चली जाती हैं और उन्हें वापस लाने अर्जुन भी वहां पहुंच जाते हैं. ट्रेलर में पंजाब की खूबसूरती के साथ साथ इंग्लैंड के भी मनमोहक दृश्यों को भी जगह दी गई है. फिल्म का निर्देशन विपुल शाह ने किया है और प्रोड्यूसर भी वही हैं. इसे लिखा है सुरेश नायर और रितेश शाह ने.
अगर आप भी इस वीकेंड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पढ़िए फिल्म को लेकर क्या है क्रिटिक्स की राय
बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म को दो स्टार देते हुए , इसे एक काल्पनिक फिल्म बताया है. फिल्म में कई सीन्स और सीक्वेंस ऐसे रखे गए हैं जो न तो असल जीवन में हो पाना संभव है और न ही उन्हें होना चाहिए. फिल्म में बेवजह का ड्रामा क्रिएट गया है. साथ ही जिस तरह से कहानी को बुना गया है वो भी काफी वीक है. फिल्म में अर्जुन का गैरकानूनी तरीके से इंग्लैंड जाना हो या फिर शादी के बाद भी परिणीति चोपड़ा को नौकरी की इजाजत न देना हो. इन सभी सीक्वेंसेस को ओवर मेलो ड्रामा के तहत क्रिएट किया गया .
फिल्म की कहानी तो फैंस को सिनेमाघरों तक खींचपाने में शायद कामयाब न हो लेकिन फिल्म के गाने फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फिल्म के गानों में पंजाबी फ्लेवर डाला गया है साथ ही एक सुपरहिट गाने 'प्रोपर पटोला' को रिक्रेट भी किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म को दो स्टार दिए हैं. फिल्म की कहानी एक लवस्टोरी से शुरू होती है जिसमें अर्जुन और परिणीति मिलते हैं और एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो जाते हैं. लेकिन असल प्रॉब्लम शुरू होती है शादी के बाद. फिल्म में अर्जुन और परिणीति एक दूसरे के साथ अच्छी कैमेस्ट्री शेयर करते नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों ही के किरदारों को बेहद कमजोर तरीके से तैयार किया गया है.
फिल्म में पंजाबी फ्लेवर डालने की कोशिश की गई है जिसमें आपको कुछ जोक्स 90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाते हैं. एक्टिंग की बात करें तो फिल्म देखते हुए आपको ऐसा महसूस होता है कि दोनों ही एक्टर अपने किरदार को ठीक से प्ले तो कर रहे हैं लेकिन ऑनस्क्रीन कुछ मिसिंग है. जिसकी वजह से कहानी थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आती है.
डेकन क्रॉनिकल ने भी फिल्म को दो स्टार की रेटिंग दी है. फिल्म डेकन क्रॉनिकल ने अपने रिव्यू में कहा है कि फिल्म 2007 में आई 'नमस्ते लंदन' की ही स्टोरी लाइन को फॉलो करती है जिसमें एक गांव और विदेश का कनेक्शन दिखाया गया है. लेकिन इस फिल्म को आज की एक मॉर्डन लव स्टोरी की तरह नहीं देखा जा सकता. फिल्म में अर्जुन काफी अच्छे से अपने रोल को प्ले करते दिख रहे हैं लेकिन उनके किरदार में कुछ भी नया नहीं दिख रहा. आपको बार-बार उनका किरदार पहले से देखा हुआ लगेगा. वहीं परिणीति भी बहुत सुंदर लगी हैं ऑनस्क्रीन लेकिन उनके साथ भी आपको यही लगेगा कि कुछ नया नहीं है.