Namratta Malla की पतली कमर पर फिसले दबंग बाबू, Khesari Lal Yadav का दिल हुआ बेकाबू
Bhojpuri Dabang: पुलिस वाले बनकर जिस तरह खेसारी ने नम्रता के साथ ठुमके लगाए हैं वो काफी कातिल हैं. नम्रता बेहतरीन अदाकार होने के साथ साथ बेमिसाल बेली डांसर भी हैं.
![Namratta Malla की पतली कमर पर फिसले दबंग बाबू, Khesari Lal Yadav का दिल हुआ बेकाबू Namrata Malla Romantic song with Khesari lal yadav Namratta Malla की पतली कमर पर फिसले दबंग बाबू, Khesari Lal Yadav का दिल हुआ बेकाबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/55e4b1f033687608e571342f4b443ea1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Namrata Malla Romantic Song : भोजपुरी जगत में रातों रात शौहरत हासिल कर चुकी नम्रता मल्ला आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नम्रता (Namratta Malla) अपने फिल्मी करियर में कई नामी चेहरों के साथ काम कर चुकी हैं, जिनमें से एक नाम खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) का भी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के साथ नम्रता मल्ला की रोमांटिक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें भोजपुरी जगत के ये दबंग बाबू नम्रता की पतली कमर पर फिसलते नजर आ रहे हैं. ये बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि नम्रता बेहतरीन अदाकार होने के साथ साथ बेमिसाल बेली डांसर भी हैं.
पुलिस वाले बनकर जिस तरह खेसारी ने नम्रता के साथ ठुमके लगाए हैं वो काफी कातिल हैं. दो घूंट के नशे में जिस तरह एक्ट्रेस ने जाम से जाम मिलाया है उसे देख उनके चाहने वाले भी नशे में धुत्त होकर झूमते दिख रहे हैं.
बेशक खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का ये गाना 4 महीने पुराना है लेकिन इस गाने की धूम आज भी कई शादियों में सुनने को मिलती है. ये गाना यूट्यूब पर लंबे वक्त तक ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा. इस गाने पर अभी तक 32,092,169 व्यूज आ चुके हैं. 592k लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. नम्रता मल्ला का धमाल केवल इन गानों में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है. एक्ट्रेस अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिलों पर वार करती नजर आती हैं.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)