Namrata Shirodkar Mahesh Babu Wedding: बात आज साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और उनकी वाइफ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) की, जिनकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. महेश बाबू साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. महेश बाबू की एक बहुत बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग भी है. हालांकि, महेश बाबू का दिल आया एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर पर लेकिन इनकी शादी इतनी आसानी से नहीं हुई बल्कि इसके लिए महेश बाबू और नम्रता को काफी पापड़ बेलना पड़े थे.


आखिर महेश बाबू और नम्रता की शादी से जुड़ी वो क्या बात थी ? आइए जानते हैं. एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और महेश बाबू की मुलाकात फिल्म  वामसी (Vamsi) के सेट्स पर हुई थी.  यहां एक दूसरे को देखते ही महेश बाबू और नम्रता को समझ आ गया था कि वे एक-दूजे के लिए ही बने हैं.




फिल्म वामसी भले ही नहीं चली थी लेकिन यही वो फिल्म थी जो नम्रता और महेश के मिलने का कारण बनी थी. हालांकि, इन दोनों ही स्टार्स की प्रेम कहानी में एक ट्विस्ट था. ट्विस्ट यह था कि नम्रता से शादी के लिए पहले पहल महेश बाबू के घर वाले राज़ी नहीं हुए थे. जी हां, खुद नम्रता की मानें तो महेश बाबू को अपने घर वालों को मनाने में पूरे चार साल का समय लग गया था.



 
नम्रता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘महेश के लिए यह बेहद ज़रूरी था कि वे अपने परिवार को इस बात के लिए मनाएं कि मैं उनके लिए एक सही वाइफ साबित होउंगी’. नम्रता ने यह भी बताया कि महेश को यह बात अपने घरवालों को समझाने में पूरे चार साल का समय लगा था और इस दौरान वे उनसे अलग ही रही थीं. नम्रता की मानें तो उन्होंने तय कर लिया था कि शादी करेंगी तो महेश बाबू से ही करेंगी वरना किसी से नहीं करेंगी.


60 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं साउथ के दिग्गज स्टार Mahesh Babu, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा