खुद के बेटे से नफरत करता था ये दिग्गज एक्टर, एक दिन में पी जाता था 60 सिगरेट, जानें किस्सा
Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर 1 जनवरी को 74 साल के हो जाएंगे. ऐसे में हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बेहद भावुक कर देने वाला किस्सा ढूंढकर लाए हैं.
Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर (Nana Patekar) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने समाजसेवी कामों के लिए भी जाने जाते हैं. नाना पाटेकर एक उम्दा एक्टर होने के साथ-साथ संवेदनशील इंसान भी हैं. आज के दौर में हेल्थी लाइफस्टाइल और सोशल कामों के लिए पहचान बना चुके नाना एक वक्त में हैवी स्मोकिंग की आदत से जूझ रहे थे. एक्टर 1 जनवरी को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में हम नाना पाटेकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने अनकहे किस्से आपको बताएंगे.
स्मोकिंग के आदी थे नाना पाटेकर
नाना पाटेकर अपनी जिंदगी में स्मोकिंग एडिक्शन से जूझ चुके हैं. एक दौर ऐसा भी था जब वो एक दिन में 60 से ज्यादा सिगरेट पीते थे. द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद सदमा लग गया था और वो सिगरेट पीने के आदी हो गए थे.
क्यों अपने बेटे से नफरत करते थे नाना ?
नाना ने कहा था कि, ‘ एक वक्त के बाद उन्हें किसी खास ने समझाया तो उन्होंने इस आदत को छोड़ दिया था. नाना ने बताया कि जब मेरा बेटा पैदा हुआ तो मैंने उसका नाम दुर्वासा रखा था. जन्म से ही उसकी एक आंख में दिक्कत थी और उसे दिखाई नहीं देता था. मुझे नफरत सी होने लगी कि लोग क्या सोचेंगे कि मेरा बेटा कैसा है. मैंने कभी नहीं सोचा कि वो बच्चा क्या सोचता होगा.’
बेटे की मौत से सदमे में रहे थे एक्टर
नाना बताते हैं कि, ‘ढाई साल के बाद वो हमें छोड़कर चला गया. कुछ किया नहीं जा सकता कुछ चीजें पहले से तय होती हैं. इसके बाद मुझे सदमा लगा और मैं सिगरेट की तरफ खिंचता चला गया. मैं नहाते वक्त भी सिगरेट पीता था.’
एक दिन में 60 सिगरेट पी जाते थे नाना
नाना बताते हैं कि, ‘हाल इतना बुरा हो गया था कि मैं दिन में 60 सिगरेट पी जाता था. कोई बुरी बदबू की वजह से मेरी गाड़ी में भी नहीं बैठ पाता था. हालांकि मैंने कभी शराब नहीं पी लेकिन सिगरेट मैं हद से ज्यादा पीने लगा था.’
ये शख्स बना सिगरेट छोड़ने की वजह
नाना ने बताया कि, ‘मेरी बहन की एक डांट ने मुझे सिगरेट छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था. मेरी बहन ने अपना बेटा खोया था और एक दिन उसने मुझे खांसते देखा तो बोली तुम और क्या देखना चाहते हो. ये सुनकर मुझे दुख हुआ और मैंने सिगरेट छोड़ दी.’
ये भी पढ़ें-