तनुश्री के लगाए शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सबको सच पता था, मैं क्यों कुछ बोलता?'
Nana Patekar On Tanushree Allegations: मी टू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उनका यौन शोषण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अब नाना पाटेकर ने इसपर अपना पक्ष रखा है.
Nana Patekar On Tanushree Dutta Me Too Allegations: साल 2018 में चर्चा में रहे मी टू मूवमेंट में कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण को लेकर खुलकर बात की थी. उस वक्त कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स मी टू मूवमेंट की चपेट में आए थे.
मी टू मूवमेंट का शिकार होने का दावा करने वालों की लिस्ट में एक नाम तनुश्री दत्ता का भी था जिन्होंने नाना पाटेकर पर उन्हें शोषित करने का आरोप लगाया था. अब सालों बाद नाना पाटेकर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है. बता दें कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में नाना पाटेकर और तनुश्री ने एक साथ काम किया था.
'जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता'
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा- 'मैं जानता था कि ये सब झूठ है. इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया. जब सब झूठ था तो मैं गुस्सा क्यों करूंगा? और वो सब बातें पुरानी हो चुकी हैं. हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं. सच तो सब जानते थे, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता, मैंने ये किया, मैंने वो किया ऐसा मत करो? मैं सच जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया.'
तनुश्री ने लगाया था यौन शोषण करने की कोशिश का आरोप
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्ट्रेस के साथ गलत तरीके से बर्ताव किया था. तनुश्री ने कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. तनुश्री ने कहा था कि उस समय गाना एक ही एक्टर के साथ शूट होना था इसके बावजूद नाना पाटेकर सेट पर मौजूद रहते थे.