Nana Patekar Comeback to Prakash Jha Web Series: नाना पाटेकर (Nana Patekar) बॉलीवुड के शानदार एक्टर में से एक हैं. लंबे समय से उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना रखी है. आखिरी बार 2020 में वो फिल्म 'इट्स माय लाइफ' (It's My Life) में नजर आए थे. नाना के फैंस फिल्मी पर्दे पर उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वो प्रकाश झा (Prakash Jha) की चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आएंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अब नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने ही एक इंटरव्यू में अपने कमबैक का खुलासा कर दिया है कि वो कब और किस प्रोजेक्ट के साथ वापसी करने जा रहे हैं. 


नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपने अगले प्रोजेक्ट के पत्ते खोलते हुए बताया है कि वो प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज से वापसी करने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज 'आश्रम' नहीं बल्कि 'लाल बत्ती' (Laal Batti) होगी. ई टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया, 'प्रकाश झा की 'लाल बत्ती' वेब सीरीज से मैं अभिनय के क्षेत्र में एक बार फिर से वापसी करने जा रहा हूं.' 


प्रकाश झा के साथ नाना पाटेकर ने एक बार फिर मिलाया हाथ:


आपको बता दें 'लाल बत्ती' (Laal Batti) सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी. नाना पाटेकर (Nana Patekar) पहले भी प्रकाश झा (Prakash Jha) के साथ काम कर चुके हैं. साल 2010 में आई फिल्म 'राजनीति' (Raajneeti) जोकि सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी उसमें नाना पाटेकर का अहम रोल देखने को मिला था. अब इस फिल्म के भी सीक्वल की चर्चा हो रह है, खैर उसमें अभी वक्त है. 'राजनीति' फिल्म में नाना पाटेकर के साथ रणबीर कपूर, अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी और कैटरीना कैफ जैसे दमदार किरदार नजर आए थे. 


प्रकाश झा (Prakash Jha) की अगली वेब सीरीज 'लाल बत्ती' (Laal Batti) राजनीति के काले पन्नों को उजागर करेगी. इसमें नाना पाटेकर (Nana Patekar) एक राजनेता के रोल में नजर आएंगे. नाना बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं और उनके वापसी की खबर जरूर उनके चाहने वालों का दिल खुश कर देगी.


ये भी पढ़ें: 


KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'


Entertainment News Live Updates: 'केजीएफ' को लेकर ये क्या बोल गए करण जौहर?