Agni Sakshi Unknown Facts: फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर अपने अलग तरह के अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'अग्नि साक्षी' है और उसे रिलीज हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं. इस फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है और ये दिखाया गया है कि जब कोई औरत एक हद तो जुल्म सहकर उसका जवाब देती है तो क्या होता है? फिल्म 'अग्नि साक्षी' की बॉक्स ऑफिस कमाई भी बेहतरीन हुई थी और कहानी भी समाज को मैसेज देने के लिए बनाई गई थी.


फिल्म अग्नि साक्षी सुपरहिट थी और इसके कई सीन्स पर आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जाते हैं. चलिए बताते हैं नाना पाटेकर, मनीषा कोईराला और जैकी श्रॉफ की फिल्म अग्नि साक्षी का कलेक्शन क्या है और आप इसे किसी ओटीटी पर देख सकते हैं.


'अग्नि साक्षी' की रिलीज को 28 साल पूरे


15 मार्च 1996 को फिल्म अग्निसाक्षी थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पार्थो घोष के निर्देशन में बनी फिल्म को नेहा फिल्म्स बैनर तले बनवाया गया था. फिल्म में नाना पाटेकर, मनीषा कोईराला और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आज भी टीवी पर दिखाया जाता है और इस फिल्म को देखकर बहुत से लोग नाना पाटेकर से नफरत करने लगे थे क्योंकि उस किरदार को नाना ने कमाल का निभाया था.




'अग्नि साक्षी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


फिल्म अग्नि साक्षी में नाना पाटेकर का जबरदस्त अभिनय देखने को मिला था. इसके अलावा मनीषा कोईराला का भी काम अच्छा था. फिल्म की कहानी पर ही इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म अग्नि साक्षी का बजट 4.50 करोड़ था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.39 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर रहा.


'अग्नि साक्षी' की कहानी


फिल्म अग्नि साक्षी में मधु नाम की लड़की (मनीषा कोईराला) की शादी विश्वनाथ (नाना पाटेकर) से होती है. विश्वनाथ एक सनकी आदमी होता है तो अपनी बीवी पर शक किया करता है. वो किसी से बात नहीं कर सकती, कहीं बाहर नहीं जा सकती और अगर जाना है तो निर्धारित समय पर वापस आना है, बहुत सी रोक-टोक होती थीं.




अगर मधु अपने मन का कुछ कर ले तो उसे खूब मारा-पीटा जाता था. एक दिन मधु हिम्मत करके भाग जाती है और उसकी मुलाकात सूरज कपूर (जैकी श्रॉफ) से होती है जो बहुत अमीर होता है. फिल्म की कहानी कैसे मुड़ती है इसे जानने के लिए आपको इसे प्राइम वीडियो पर देखना चाहिए.


'अग्नि साक्षी' के अनसुने किस्से


फिल्म अग्नि साक्षी को रिलीज हुए 28 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों को पसंद आती है. फिल्म से जुड़ी कुछ बातें हैं जिन्हें शायद ही आप जानते हों तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.



1.'अग्नि साक्षी', 'याराना' और 'दरार' इन तीनों फिल्मों की कहानियां मिलती-जुलती थीं. ये सभी बैक टू बैक रिलीज हुई जो हॉलीवुड थ्रिलर 'स्लीपिंग विद द एनिमी' से इंस्पायर थी.


2.नाना पाटेकर को फिल्म अग्नि साक्षी में बेस्ट निगेटिव रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. नाना के करियर की ये जबरदस्त फिल्म थी जो उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक थी.


3.फिल्म अग्नि साक्षी में मनीषा कोईराला का रोल पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था. लेकिन वो फिल्म याराना की शूटिंग में बिजी थीं इसलिए इसे मनीषा कोईराला को दिया गया.


4.फिल्म अग्नि साक्षी की शूटिंग के लगभग तीन साल पहले नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला रिलेशनशिप में आए थे. फिल्म खामोशी (1996) की शूटिंग के दौरान इनका अफेयर शुरू हुआ था लेकिन साल 1999 के आस-पास दोनों अलग हो गए थे. 


5.फिल्म अग्नि साक्षी ने भारत में अच्छा बिजनेस किया था लेकिन इसे कनाडा में भी खूब प्यार मिला था. बताया जाता है कि नाना पाटेकर को इस फिल्म के बाद से वहां खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.


यह भी पढ़ें: खुद को 'खुदा' समझता था ये सुपरस्टार, अहंकार ने कर दिया बर्बाद! अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना से भी थी जलन, जानें कौन थे वो