मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का आज मुंबई में निधन हो गया. वो 99 साल की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम करीब 5.30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में नाना पाटेकर के अलावा उनके कुछ करीबी और रिश्तेदार शामिल हुए.


मां के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे नाना पाटेकर गमगीन नज़र आए. वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और रोते हुए नज़र आए. खबरों की मानें तो जब निर्मला पाटेकर ने अपनी आखिरी सांस ली उस वक्त नाना घर पर नहीं थे. इस अनहोनी की खबर मिलते ही नाना घर पहुंचे.



आपको बता दें कि पिछले साल नाना पाटेकर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के तहत सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. तनुश्री का आरोप था कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी.



तनुश्री के आरोप के बाद बॉलीवुड में भूचाल आ गया था. उस वक्त नाना पाटेकर हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से अलग होना पड़ा था. इस वाकए के बाद से नाना पाटेकर लाइम लाइट से दूर हैं.