Nana Patekar On Naseeruddin Shah: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर 2’ पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है. एक्टर ने कहा था कि इन फिल्मों को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय होते देखना परेशान कर देने वाला है. एक्टर की इस बात पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी पलटवार किया और कहा कि अनुभवी अभिनेता को शायद सिर्फ आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद है. वहीं जब इस मामले पर जल्दी ही विवेक की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आने वाले एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) से सवाल किया गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा....


नसीरुद्दीन के बायन पर नाना पाटेकर ने कही ये बात


नाना पाटेकर बहुत जल्द फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आएंगे. जिसका ट्रेलर बीते दिन लॉन्च किया गया है. ऐसे में जब उनसे नसीर की टिप्पणी पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि, "क्या आपने नसीर से पूछा कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे अनुसार, राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और ये कोई बुरी बात नहीं है.."


राष्ट्रवाद के नाम पैसा नहीं कमाना चाहिए - नाना


एक्टर ने आगे कहा, " ‘गदर 2’ जिस तरह की फिल्म है, उसमें उसी तरह का कंटेंट होगा और मैंने ‘द केरला स्टोरी’ नहीं देखी है, इसलिए मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.."इसके साथ ही नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि लोगों के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा कमाना सही नहीं है और सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते समय उन्हें तथ्यों के प्रति हमेशा सच्चा रहना चाहिए.


बेटों के साथ स्क्रीन शेयर करें नसीरुद्दीन शाह


वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह अगली बार विशाल भारद्वाज के साथ उनके वेब शो ‘चार्ली चोपड़ा’ में काम करते नजर आएंगे. इस शो में एक्टर अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह और बेटों विवान और इमाद के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.


इन फिल्मों में दिखेंगे नाना पाटेकर


वहीं नाना पाटेकर जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे, जहां वो कोविड ​​​​वैक्सीन के निर्माता डॉ. भार्गव की भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा उन्होंने अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘जर्नी’ भी साइन की है.


ये भी पढ़ें-


Throwback Bollywood: जब सनी देओल की ये एक गलती धर्मेंद्र पर पड़ गई थी भारी, एक्टर को हुआ था करोड़ों का नुकसान