Krantiveer Unknown Facts: सोशल मीडिया पर एक वीडियो अक्सर आप देखते होंगे जिसमें नाना पाटेकर की धांसू स्पीच है. 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने', 'ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून'...जैसे कई सुपरहिट डायलॉग्स आज भी पसंद किए जाते हैं. नाना पाटेकर के करियर को भी इस फिल्म ने अलग मुकाम दिया था. फिल्म का नाम 'क्रांतिवीर' है जो बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फिल्म क्रांतिवीर में नाना पाटेकर और डिंपल कपाड़िया का अभिनय जबरदस्त रहा. इस फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई और सबसे ज्यादा नाना पाटेकर की वो स्पीच या काम को पसंद किया गया था. फिल्म का कलेक्शन कितना था और इससे जुड़े किस्से क्या हैं चलिए बताते हैं.
'क्रांतिवीर' की रिलीज को 30 साल पूरे
22 जुलाई 1994 को फिल्म क्रांतिवीर रिलीज हुई थी जिसे आज पूरे 30 साल हो गए हैं. मेहुल मूवीज प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनी फिल्म क्रांतिवीर का निर्देशन भी मेहुल कुमार ने ही किया था. फिल्म में मेहुल कुमार ने एडवोकेट का रोल भी अदा किया था. फिल्म क्रांतिवीर में नाना पाटेकर, डिंपल कपाड़िया, ममता कुलकर्णी, परेश रावल, डैनी, नरेंद्र गोस्वामी और अतुल अग्निहोत्रि जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.
'क्रांतिवीर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रांतिवीर नाना पाटेकर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में डिंपल कपाड़िया का काम भी जबरदस्त था और बाकी कास्ट ने भी अच्छा काम किया था लेकिन नाना पाटेकर पूरी तरह से छा गए थे.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म क्रांतिवीर का बजट 2 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 14.18 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और आज भी फिल्म से नाना पाटेकर के कई क्लिप्स वायरल होते हैं. इस फिल्म के बाद से नाना को इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी.
'क्रांतिवीर' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म क्रांतिवीर देश में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित है. इसमें नाना पाटेकर की एक स्पीच भी काफी वायरल हुई थी और आज तो इसपर मीम्स बनते हैं. यहां जो अनसुने किस्से बताएंगे उन्हें आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.
1.फिल्म के क्लाइमैक्स में नाना पाटेकर ने जो स्पीच दी थी वो पहले से नहीं लिखी गई. उसे नाना को अचानक दी गई थी लेकिन जिस तरीके से उन्होंने इसे बोला था वो उस फिल्म में जान डालने का काम कर गई थी.
2.नाना पाटेकर ने इससे पहले कई फिल्में की थीं लेकिन 'क्रांतिवीर' देखकर फॉरेन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसे वहां रिलीज करने से मना कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि ये एक्टर क्या फिल्म हिट कराएगा. लेकिन बाद में फिल्म के कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया था.
3.नाना पाटेकर की ये फिल्म क्लासिक बन गई थी जिसके डायलॉग्स काफी फेमस हुए थे.आज फिल्म के कई सीन के मीम्स आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.
4.फिल्म क्रांतिवीर का नाम मेकर्स 'मसीहा' रखना चाहते थे लेकिन ये नाम सुनील दत्त की फिल्म के लिए रजिस्टर्ड था. फिल्म में ममला कुलकर्णी का रोल काजोल को ऑफर किया गया था लेकिन वो दूसरी फिल्मों में व्यस्त थीं.
5.इस फिल्म ने नाना पाटेकर को हिंदी सिनेमा में जबरदस्त प्रशंसा दिलाई थी. नाना पाटेकर ने फिल्म में जैसा किरदार निभाया मिमिक्री आर्टिस्ट उसी किरदार को चुनते हैं.
यह भी पढ़ें: Jackie Shroff से लेकर Vicky Kaushal तक, मुंबई की चॉल में रहने वाले ये 8 सितारे हैं शानदार बंगले के मालिक