Nana Patekar Viral Video: क्या नाना पाटेकर ने मारा फैन को थप्पड़? सामने आया वायरल वीडियो का सच
Nana Patekar viral video: नाना पाटेकर इस समय चर्चा में आ गए हैं. एक्टर की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो एक फैन को थप्पड़ मारते नजर आए. लेकिन अब उनकी इस वीडियो का सच सामने आ गया है.
Nana Patekar viral video: एक्टर नाना पाटेकर इस वक्त अपनी एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो के मुताबिक नाना ने सेल्फी लेने आए एक फैन को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया है, जिसके बाद एक्टर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच इस वायरल वीडियो का सच सामने आ गया है.
सामने आया नाना पाटेकर की वायरल वीडियो का सच
इससे पता चला है कि नाना ने असल में फैन को थप्पड़ नहीं मारा है बल्कि ये उनकी फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा था. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है. अनिल ने आज तक को दिए इंटरव्यू में इस पूरे सीन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि- "मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला. मैंने बिल्कुल अभी वो वीडियो देखा है. मैं बता दूं कि नाना ने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा है. वो बस फिल्म का एक शॉर्ट था. उस वक्त शूटिंग चल रही थी और नाना अपना एक्ट कर रहे थे".
अनिल शर्मा ने आगे बताया कि अब उस समय बहुत से लोग वहां खड़े थे जिन्होंने उस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. अब इस वीडियो के बाद नाना को हर तरफ से नेगेटिव कॉमेंट आ रहे हैं, जो कि बहुत ही गलत है.
क्या था वायरल वीडियो
दरअसल, सामने आए वीडियो में नाना पाटेकर वाराणसी की एक सड़क पर बहुत सारे लोगों के बीच खड़े नजर आ रहे थे. उनके साथ में एक बॉडीगार्ड भी खड़ा था. इस बीच एक फैन वहां आता है और नाना से सेल्फी के लिए कहता है कि लेकिन नाना उसे थप्पड़ मार कर भगा देते हैं. साथ ही वहां खड़ा बॉडीगार्ड भी उसे धक्का दे देता है.
वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने सेल्फी लेने पहुंचे युवक को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग के दौरान युवक नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने पहुंचा था.#NanaPatekar #NanaPatekarSlapsFan #ViralVideo #Bollywood… pic.twitter.com/HZYvXRJyn9
— ABP News (@ABPNews) November 15, 2023
इसी वीडियो को कई यूजर्स की तरफ से ये बोलकर शेयर किया जा रहा था कि नाना ने फैन को थप्पड़ जड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: पाखी और अनुपमा के बीच फिर होगी टकरार, तो टीटू और डिंपी की होगी प्यार की शुरुआत