Vivek Agnihotri The Vaccine War: साल 2022 में 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद विवेक अग्निहोत्री पिछले कुछ समय से नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि, उन्होंने स्टारकास्ट को लेकर को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. अब खबर आ रही है कि फिल्म द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर नजर आएंगे. फिल्म में उनका किरदार बहुत अहम है. नाना पाटेकर ने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


क्या है 'द वैक्सीन वॉर' की कहानी?


'वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीका विकसित करने के प्रयासों पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई जा रही है. 'द वैक्सीन वॉर' उन लोगों की कहानी है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक समय तक दिन और रात मेहनत किया है.






नाना पाटेकर ने शुरू कर दी फिल्म की शूटिंग


बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया कि, द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे. ये बहुत इम्पोर्टेंट और बड़ा किरदार है. अपने कैरेक्टर को निभाने के लिए नाना पाटेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं. वह फिल्म की शूटिंग करने को लेकर बहुत खुश हैं. 


'द वैक्सीन वॉर' की स्टारकास्ट में ये सितारे शामिल


रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि लखनऊ में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसमें नाना पाटेकर के अलावा पल्लवी जोशी, दिव्या सेठ, गोपाल सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे. पल्लवी जोशी विवेक अग्निहोत्री की पत्नी हैं, जो इससे पहले 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आ चुकी हैं. मालूम हो कि फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की स्टारकास्ट को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन वह फिल्म सेट से अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं, लेकिन तस्वीरों में सिर्फ विवेक नजर आते हैं, कोई स्टार नहीं दिखता है. 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें-Sonu Sood Tweet: सोनू सूद ने फैंस को दी न्यू ईयर की बधाई, साल के आखिर दिन लोगों से क्यों मांगी माफी?