Bhagavanth Kesari Hindi Release: नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'भगवंत केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म 19 अक्टूबर को विजय थलापति की लियो के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी और क्लैश के बावजूद फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया. फिल्म तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी और अब सक्सेस के बाद यह हिंदी भाषा में रिलीज के लिए तैयार है. इस बात की अनाउंसमेंट खुद नंदमुरी बालाकृष्ण ने की है.


गुरुवार को हैदराबाद में 'भगवंत केसरी' की सक्सेस मीट का आयोजन हुआ. इस दौरान नंदमुरी बालाकृष्ण ने बताया कि उनके लिए हिंदी वर्जन के लिए डब करना एक अनूठा प्रोजेक्ट था. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें और उनके पिता को नई चीजें आजमाना पसंद है और हिंदी वर्जन में डब करना उनका पहले एक्सपीरियंस था. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने नंदमुरी बालाकृष्ण की तारीफ की.




फिल्म में इन स्टार्स ने निभाई अहम भूमिका
'भगवंत केसरी' का हिंदी वर्जन कब रिलीज होगा, फिलहाल मेकर्स ने इसका खुलासा नहीं किया है. बता दें कि 'भगवंत केसरी' में नंदमुरी बालाकृष्ण के अलावा श्रीलीला भी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं. वहीं अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल और आर शरथकुमार की भी खास भूमिका है.


22 दिनों में कमाए इतने करोड़
नंदमुरी बालाकृष्ण की 'भगवंत केसरी' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 16.6 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपेनिंग की थी.  लियो के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने हर दिन अच्छा कारोबार किया. फिल्म को रिलीज हुए अब 22 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में फिल्म ने टोटल 81.2 करोड़ रुपए की कमाई की है.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 23: 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले ही थम गई 'लियो' की दहाड़! बॉक्स ऑफिस पर अचानक ठप हुआ कारोबार, किया इतना कलेक्शन