एक्सप्लोरर
Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो'
अफसानानिगार सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म ‘ मंटो’ का चयन कान फिल्म महोत्सव के एक वर्ग ‘अन सर्टन रिगार्ड’ में हुआ है.
![Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' Nandita Das' Manto' in Cannes Un Certain Regard segment Cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/12204821/manto.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : अफसानानिगार सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म ‘ मंटो’ का चयन कान फिल्म महोत्सव के एक वर्ग ‘अन सर्टन रिगार्ड’ में हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन भारत की जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास ने किया है. साल 2008 में ‘फिराक’ के बाद उनके निर्देशन में बनी यह दूसरी फिल्म है.
दास ने अपने प्रशंसकों के लिए यह खबर ट्विटर पर शेयर की. ‘अन सर्टन रिगार्ड’ का मतलब एक विशेष झलक होती है. वहीं आम फ्रेंच भाषा में इसका मतलब एक दूसरे परिपेक्ष्य में होता है. इसमें ऐसी फिल्में शामिल की जाती है जिसमें कहानी को गैरपारंपरिक तरीके से कहा गया हो.
उन्होंने लिखा, “ हम कान फिल्म महोत्सव में! मंटो का चयन इसके आधिकारिक वर्ग-अन सर्टन रिगार्ड्स में किया गया है. यह खबर इस फिल्म के सभी सदस्यों को रोमांचित कर देने वाली है.” इस फ्रेंच फिल्म महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी इसकी घोषणा की है. इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लेखक मंटो का किरदार अदा किया है. अभिनेता ने फिल्म महोत्सव की इस घोषणा को साझा करते हुए ट्वीट किया, “ और यह संभव है कि सआदत हसन मर जाए और मंटो जिंदा रहे. इसकी सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि मंटो का चयन कान फिल्म महोत्सव, 2018 के ‘अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन’ में हुआ है. यह फिल्म लेखक मंटो के 1946 से 1950 तक के जीवन पर केंद्रित है. लेखक भारत विभाजन पर लिखी गई अपनी कहानियों के लिए दुनिया भर में विख्यात हैं. उनका जन्म 11 मई, 1912 को हुआ था और वह बाद में पाकिस्तान चले गए. मंटो का निधन 55 साल की उम्र में 18 जनवरी, 1955 को हुआ.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion