सिंगापुर: अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास को उम्मीद है कि उनकी हालिया फिल्म ‘मंटो’ दुनिया भर में खासतौर पर पाकिस्तान में रिलीज़ होगी, क्योंकि फिल्म उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे. साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार के ‘मंटो’ की स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने बताया, ‘‘मेरी इच्छा है कि बॉलीवुड की कई दूसरी फिल्मों की तरह इसे पाकिस्तान में दिखाया जाए.’’


कोरियाई फिल्मोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुसान रवाना होने से पहले नंदिता दास ने कहा, ‘‘ ‘मंटो’ पाकिस्तान में दिखाई जानी चाहिए क्योंकि लेखक एक भारतीय थे और पाकिस्तानी भी.’’


फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं जो मंटो का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. हालांकि समीक्षकों ने इसे सराहा है.


आपको बता दें कि फिल्म को दुनियाभर के कई फिल्मोत्सवों में दिखाया जा चुका है. इसके लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की जमकर सराहना भी हुई है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन का लुक मंटो से हू ब हू मिलता जुलता बनाया गया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...