Narayani Shastri Birthday: इस एक्ट्रेस ने सबसे छिपाई थी 'कहानी सात फेरों की', क्या आपको पता है 'पिया के घर' का पूरा किस्सा
Narayani Shastri: 'सास भी कभी बहू थी' से दुनिया में पहचान बनाने वाली नारायणी शास्त्री ने एक आदत के चलते ब्रेकअप झेला. उसके बाद विदेशी से शादी की. उनके 45वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी कहानी बता रहे हैं.
Narayani Shastri Unknown Facts: टीवी की दुनिया में काफी अभिनेत्रियां आती हैं और चली भी जाती हैं. हालांकि, कुछ ऐसी होती हैं, जो लोगों के दिल-ओ-दिमाग में न केवल अपने अभिनय से, बल्कि निजी जिंदगी में किए कामों से भी जगह बनाती हैं. इन्हीं में से एक हैं टीवी की चहेती बहू नारायणी शास्त्री, जिन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में वर्षों तक अपने नाम का सिक्का चलाया. एकता कपूर की इस अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में काफी सीरियल किए, लेकिन जिस बात में सबकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा होती है, वह उनकी पर्सनल लाइफ है. रुपहले पर्दे पर सीधी-साधी दिखने वाली नारायणी की जिंदगी में ऐसी क्या वजह थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी शादी दुनिया की नजरों से छिपाकर रखी? अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.
साल 2000 में टीवी पर दी दस्तक
16 अप्रैल 1978 के दिन पुणे में जन्मी नारायणी शास्त्री ने पुणे के सिम्बॉयोसिस कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज में एडमिशन लिया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने थिएटर में काम शुरू कर दिया. थिएटर की दुनिया में नाम कमाने के बाद नारायणी शास्त्री ने टीवी जगत में कदम रखा. साल 2000 में, जिस सीरियल में अभिनेत्री ने पहली बार टीवी पर दस्तक दी, उसका नाम 'कहानी सात फेरों की' था. उन्हें क्या पता था कि आगे चलकर उनके इस सीरियल इस सात फेरों की कहानी में लोगों को कितनी दिलचस्पी होगी. इसके सीरियल के बाद उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'पिया का घर' और 'नमक हराम' जैसे सीरियल्स में काम किया.
फिल्मी कहानी सी निजी जिंदगी
टीवी की दुनिया से घर-घर में मशहूर हुईं नारायणी शास्त्री ने फिल्मी पर्दे पर भी काम किया. अभिनेत्री ने 'घाट', 'मुंबई मेरी जान' और 'चांदनी बार' आदि फिल्मों में काम किया. सिनेमा की दुनिया में दौलत-शोहरत कमाने वाली नारायणी शास्त्री की निजी जिंदगी भी उतनी ही फिल्मी है. अभिनेत्री की जिंदगी में प्यार बनकर टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा ने कदम रखा. एक साथ कई सीरियल में काम करने वाली इस जोड़ी के अफेयर की चर्चा पूरी इंडस्ट्री में थी. दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस थे, लेकिन गौरव चोपड़ा नारायणी की एक आदत से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने इस रिश्ते को ही खत्म करने का फैसला कर लिया. दरअसल, नारायणी चेन स्मोकर थीं और गौरव के लाख समझाने के बाद भी उन्होंने अपनी यह आदत नहीं छोड़ी, जो उनके ब्रेकअप की वजह बनी.
2015 में गुपचुप की शादी
यह रिश्ता टूटने के बाद नारायणी शास्त्री ने गुपचुप तरीके से 2015 में विदेश में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड स्टीवन संग सात फेरे ले लिए. इस शादी को अभिनेत्री ने काफी समय तक छिपाकर रखा. नारायणी ने दो साल बाद अपनी शादी का खुलासा किया, जिसने सभी को चौंका दिया. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला अचानक किया था. उसके दूसरे ही दिन उन्होंने रजिस्ट्रार को बुलाया और परिवार-दोस्तों के बीच शादी कर ली.