भजन सम्राट के‌ तौर पर काफी मशहूर और माता रानी के तमाम जगराताओं में भजन गायिकी के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया. उम्र के लिहाज से बढ़ती कमजोरी के चलेते वे पिछले दो महीने से अपोलो अस्पताल‌ में भर्ती थे. नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर 1940 में पंजाब के अमृतसर शहर के नानक मंडी‌ में हुआ था और उनका पालन-पोषण बेहद धार्मिक माहौल में हुआ था.


माता रानी के जगराता में भजन गाने के लिए बेहद लोकप्रिय रहे नरेंद्र चंचल ने राज कपूर निर्देशित फिल्म 'बॉबी' 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो...' गाने के लिए भी उन्हें जाना जाता है. इस गाने के लिए उन्हें श्रेष्ठ गायक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. 1973 में रिलीज हुई 'बॉबी' के अलावा नरेंद्र चंचल ने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'आशा', 'बदनाम', 'अवतार', 'काला सूरज', 'अपने' जैसी फिल्मों के लिए भी अपनी गायकी का जलवा दिखाया था.


यहां देंखे नरेंद्र चंचल के बॉलीवुड सॉन्गः


फिल्म अवतार - 'चलो बुलावा आया है'



फिल्म काला सूरज - 'दो घूंट पिला दे'





फिल्म बेनाम - 'यारा ओ यारा'



फिल्म अवतार - 'चलो बुलावा आया है' 



फिल्म 'बॉबी' -  'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो...' 


नरेंद्र चंचल को व्यापक रूप से भक्ति गीत गाने के लिए जाना जाता था. वह हर साल कम से कम एक बार कटरा वैष्णो देवी जाते थे. सिंगिंग सुपरस्टार का बॉलीवुड में बड़ा मुकाम बनाने से पहले सफर काफी कठिनाइयों से गुजरा था. नरेंद्र चंचल ने फिल्म काला सूरज में 'दो घूंट पिला दे', फिल्म बेनाम में 'यारा ओ यारा', फिल्म अवतार में 'चलो बुलावा आया है' और आशा में 'तूने मुझे बुलाया' गाने बॉलीवुड को दिए हैं. जिन्हें आज भी काफी पसंद किया जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
Kim Sharma ने सेलिब्रेट किया अपना 41वां बर्थडे, शादी के 6 साल बाद ही हो गया था तलाक


दर्शकों के सामने Kiku Sharda और Krushna Abhishek ने किया था 'स्क्रिप्टेड झगड़ा', सामने आई पूरी सच्चाई