मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और नेशनल अवार्ड विनर कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि अगले साल लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी की जीत होनी चाहिए. वह लोकतंत्र के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार और मजबूत नेता हैं.’’
कंगना रनौत ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां कहीं भी हैं अपने माता-पिता की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से यहां तक पहुंचे हैं. उन्हें आने वाले पांच साल के लिए और मौका मिलना चाहिए, क्योंकि देश को गड्ढे से निकालने के लिए पांच साल काफी कम समय है.’’
Box Office Collection: जारी है SANJU का कमाल, 'टाइगर...' को पीछे छोड़ा
बता दें कि कल मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' कि स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेताओं, बिजनेसमैन और क्रिकेट के दिग्गजों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में अभिनेत्री कंगना रनौत सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के साथ आईं थीं.
YouTube पर 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ‘तेरा घाटा’ सॉन्ग, इस वजह से सोशल मीडिया पर छाया
32 मिनट की फिल्म 'चलो जीते हैं' में एक युवक 'नारू' का प्रशंसनीय चित्रण किया गया है. उस लड़के के बारे में कहा जाता है कि वह स्वामी विवेकानंद के वाक्य 'वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं' से प्रभावित होता है. फिल्म के निर्देशक मंगेश हदवाले ने इससे पहले मिड डे डॉट कॉम से कहा, "मैंने मोदी जी की नीतियों का प्रचार करने के लिए फिल्म नहीं बनाई थी. यह उनके शुरुआती दिनों पर आधारित एक फिल्म है."