Nargis and Raj Kapoor insulted Vyjayanthimala: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) भले ही आज हम सब के बीच न रही हों लेकिन अपनी फिल्मों के ज़रिए वो लोगों के दिलों में सदा ज़िंदा रहेंगी. साल 2007 में अपनी किताब 'बॉन्डिंग: अ मेमॉर' में वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) ने एक घटना के बारे में खुलासा किया था. उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) थीं. लेकिन नरगिस (Nargis) से वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही.
अपनी किताब में वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) ने बताया कि, 'दिल्ली में एक इवेंट था, उसमें कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे, जिसमें राज कपूर (Raj Kapoor), नरगिर (Nargis) और सुरैया भी थे. ये पहली बार था जब मैं इस तरह के किसी इवेंट में पहुंची थी. बाद में हमें एक ग्रुप फोटो देना था. तब कुछ लोग मेरे पास दौड़कर आए, मुझसे ऑटोग्राफ लेने लगे. तब मैंने नरगिस को राजकपूर से कहते हुए सुना कि, वो मुझसे कहें कि मैं लोगों को ऑटोग्राफ न दूं. राज कपूर मेरे पास ये कहने के लिए आए और मैंने सिर हिलाते हुए उनकी बात मान ली. ये नरगिस और राज कपूर के साथ मेरी पहली मुलाकात थी'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस ने इवेंट के दौरान वैजयंतीमाला का अपमान किया था. वैजयंतीमाला काफी लंबी थीं. जब उन्हें ग्रुप फोटो देना था तब नरगिस ने कहा था कि वैजयंती बड़ी लंबी है, बिल्कुल खंबे जैसी. वैजयंतीमाला को नरगिस की ये बात बुरी लगी. इतना ही नहीं फोटो में अपनी हाइट कम दिखाने के लिए उन्होंने अपने घुटने भी मोड़ लिए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट से वापस आकर वैजयंतीमाला ने ये किस्सा अपनी मां को बताया. तब उनकी मां ने कहा कि 'वो लोगों की बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने काम पर दें. इसका जवाब तुम्हारी तरफ से वक्त देगा'. आपको बता दें कि इसके बाद वैजयंतीमाला की ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और खूब सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ेंः
Lata Mangeshkar ने आजतक इसलिए नहीं की शादी, पिता की मौत थी बड़ी वजह!