Oscar Awards: भारत की ओर से ऑस्कर में सबसे पहले किस फिल्म को भेजा गया था? सिर्फ एक वोट से खिताब से गई थी चूक
Nargis Sunil Dutt Movie: नरगिस और सुनील दत्त की फिल्म मदर इंडिया ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सफलता का परचम लहरा दिया था. इस फिल्म को आज भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
Mother India Nominated For Oscar Awards: भारत की महानतम फिल्मों में से एक मानी जाती है मदर इंडिया (Mother India), जिसने ना सिर्फ अपने देश में ही बल्कि विदेशों में भी अपनी सफलता का परचम लहरा दिया था. कई मायनों में इस फिल्म को तो भारत की सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से भी एक माना जाता है. ये फिल्म (Mother India Release Date) साल 1957 में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म को इतनी लोकप्रियता मिली थी कि इस वजह से उसे इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नॉमिनेट भी कर दिया गया था.इस फिल्म को महबूब खान (Mehboob Khan) ने निर्देशित किया था. फइल्म में राधा की भूमिका में नजर आई थीं नरगिस (Nargis). फिल्म में देखने को मिला था कि राधा के पति श्यामू एक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो जाता है, जिसके बाद वो काम कर पाने में सफल नहीं रहा. ऐसे में वो गांववालों से शरमाकर अपना घर छोड़कर चला जाता है और राधा के कंधों पर आ जाती है दो बच्चों की जिम्मेदारियां.
राधा अपने बच्चों को भुखमरी, तूफान, बाढ़ और पाखंडी जमींदार जैसे कई कठिन हालाचों के बीच पाल पोसकर बड़ा करती है. इतना ही नहीं बल्कि मां की भूमिका को फिल्म के क्लाइमैक्स में इस स्तर पर ले जाती है कि वो मदर इंडिया कहलाती है. बता दें फिल्म के डायरेक्टर महबूब खान अपनी पत्नी के संग अकेडमी अवॉर्ड्स उर्फ ऑस्कर्स में शामिल होने के लिए हॉलीवुड भी पहुंच गए थे. महबूब ने इस फिल्म के बाद एक सन ऑफ इंडिया नाम से भी फिल्म बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी साबित हुई थी.लेकिन तीसरे पोल के बाद महज एक वोट की वजह से मदर इंडिया को ऑस्कर नहीं मिल पाया. बेस्ट फॉरेन फइल्म का अवॉर्ड उस साल इटालियन प्रोड्यूसर डीनो डे लॉरेटिन्स की फिल्म नाइट्स ऑफ केबिरिया को मिला था. सुनील दत्त इसी फिल्म के दौरान नरगिस के करीब आए थे.
ये भी पढ़ें:- Sarkaru Vaari Paata: महेश बाबू की फिल्म ने सबसे कम समय में कमाए 100 करोड़, टॉलीवुड में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
दरअसल, इस फिल्म में एक फायर सीन गुजरात के शहर सूरत में फिल्माया गया था. नरगिस को उस दौरान कहा गया था कि उन्हें आग की लपटों के बीच भागना है.हालांकि हवा की दिशा में बदलाव हो गया जिसकी वजह से आग फैल गई. तब ही इन लपटों में नरगिस फंस गईं.सुनील दत्त ने फिल्म में नरगिस के बेटे की भूमिका निभाई थी, उन्होंने भागकर उन्हें बचा लिया.सुनील दत्त कंबल लेकर कूद गए, और नरगिस को बचा लाए. उस दौरान सुनील के छाती और चेहरे पर काफी चोट आई थी, और उन्हें बुखार भी काफी तेज हो गया था. इस दौरान नरगिस ने काफी मदद की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील दत्त के लिए इसी दौरान नरगिन के मन में प्यार जागृत हुआ और दोनों ने जल्द ही शादी भी कर ली.
ये भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा से शादी की खबरों पर अर्जुन कपूर का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा है