Nargis Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज कलाकार और अपने एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वालीं अदाकारा नरगिस का जन्म 1 जून, 1929 को कलकत्ता में हुआ था. उन्हें भारतीय सिनेमा इतिहास की महान अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. नरगिस को उनकी फिल्म 'श्री 420' और 'मदर इंडिया' के लिए याद किया जाता है क्योंकि यह फिल्में उनकी बेहद ही सफल फिल्मों में से एक थी. उनकी फिल्म 'मदर इंडिया' ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.


नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी. संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त उनके ही बच्चे हैं. एक्टर राज कपूर के साथ भी उनका अफेयर रहा था, लेकिन आखिरकार उन्होंने सुनील दत्त से ही शादी की थी. सुनील दत्त ने फिल्म मदर इंडिया में नरगिस के बेटे का रोल निभाया था. तो अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई थी.


आपको बता दें कि सेट पर लगे एक आग की वजह से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और आग की इसी घटना को शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' में दिखाया भी गया था.


ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी


साल 1957 में मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई थी. एक वेल्डिंग टॉर्च की चिंगारी की वजह से आग पूरे सेट पर फैल गई थी. नरगिस इस आग में फंस गई थीं. नरगिस को इस हाल में देख एक्टर सुनील दत्त उन्हें बचाने के लिए आग में कूद पड़े थे. इस घटना में दोनों को चोटें भी आई थीं. 


शादी के पवित्र बंधन में बंधें दोनों


इस घटना के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों कई सालों से दोस्त थे, लेकिन इस घटना के बाद उनमें प्यार की शुरुआत होने लगी थी. इसके बाद साल 1958 में वह शादी के बंधन में बंध गए थे.


राज कपूर संग लव स्टोरी


उस ज़माने में नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी की काफी चर्चा थी. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे इसलिए वह नरगिस संग अपना रिश्ता आगे नहीं बढ़ा पाए. खबरें तो यह भी कहती हैं कि नरगिस, राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने तक को राज़ी थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.


ये भी पढ़ें: -Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल