बॉलीवुड में 'ट्रेजेडी क्वीन' के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस मीना कुमारी के निधन से जहां बॉलीवुड का हर कलाकार और उनके फैंस दुखी थे. वहीं, एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने उनकी मौत पर मुबारकबाद दी थी. नरगिस के इस मुबारकबाद की काफी आलोचना हुई. इस वाकये के काफी वक्त बाद नरगिस ने एक आर्टिकल के जरिए खुलासा किया कि उन्होंने मीना कुमारी की मौत पर मुबारक क्यों दी.


बता दें कि मीना कुमार का निधन बहुत कम उम्र में हो गया था. वह उस वक्त मात्र 38 साल की थी. मौत से पहले दो दिन तक मीना कुमारी कोमा में रही. उन्होंने 33 साल की उम्र में 92 फिल्मों में काम किया. इतनी कम उम्र में उन्होंने काफी शोहरत हासिल की और डायरेक्टर-स्क्रीन राइटर कमाल अमरोही से शादी की. शादी के बाद दोनों के बीच काफी अनबन रही और लड़ाइयां हुईं.


फिल्मों के दौरान उनकी दोस्ती नरगिस दत्त से हुई. नरगिस दत्त ने जब उनके अंतिम संस्कार में पहुंची थी, तो उन्होंने कहा,"मीना कुमारी, मौत मुबारक हो!" नरगिस के मुंह से ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए थे. इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई. काफी वक्त बाद नरगिस ने एक आर्टिकल में इसके बारे में बताया.


मीना कुमारी की जिंदगी में दुख


नरगिस दत्त ने आर्टिकल में लिखा,"मौत मुबारक हो. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं कहा. मीना, आज तुम्हारी बड़ी बहन तुम्हें मौत की बधाई दे रही है और कहती है कि इस दुनिया में वापस कभी मत आना.यह दुनिया तुम जैसे लोगों के लिए नहीं बनी है." उन्होंने इसी आर्टिकल में बताया कि मीना कुमारी को गार्डन में हांफते हुए देखा, तब जाकर उन्हें उनकी बीमारी के बारे में पता चला था.


तलाक के बाद शराब की लत


नरगिस को यह पता था कि मीना कुमारी की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है. उनके घर से अक्सर उनके चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती थी. कमाल अमरोही उन्हें मारते थे. थक कर मीना कुमारी ने उनसे तलाक ले लिया और शराब पीने लगी. इसके बाद मीना शराब की आदी हो गईं. इससे उनकी किडनी पर असर पड़ा और बीमार रहने लगी.


ये भी पढ़ें-


Anniversary: अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी के 20 साल पूरे, 'खिलाड़ी' ने खास मैसेज के साथ किया विश


महंगे और लक्जरी चीजों की दीवानी हैं कंगना रनौत, अपने पास रखे हैं 15 लाख रुपए तक के इतने बैग्स