Guess Who: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मॉडलिंग करते-करते एक्ट्रेस बन गईं और आज वे इंडस्ट्री का काफी फेमस नाम हैं. हम यहां ऐसी ही एक मॉडल के बारे में बताएंगे जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थीं और वे रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं. लेकिन फिर वे तीन साल ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हो गईं और अब वे फिर से कमबैक करने को तैयार हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन.
एक ईमेल ने बदल दी थी जिंदगी
दरअसल हम किसी और के बारे में नहीं बल्कि नरगिस फाखरी के बारे में बात कर रहे हैं. नरगिस फाखरी का जन्म न्यूयॉर्क शहर में क्वींस में हुआ था. उनके पेरेंट्स अलग-अलग कल्चर वाले थे. नरगिस ने इम्तियाज अली का फोन आने के बाद बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. दरअसल इम्तियाज ने उन्हें एक ज्वेलरी कैंपेन एड मे देखा था. उस समय वह कोपेनहेगन, डेनमार्क में रह रही थीं और उन्हें निर्देशक से एक ईमेल मिला था जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी.
रणबीर कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू
नरगिस ने रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार से बॉलीवुज में डेब्यू किया था. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और उन्हें रातों-रात स्टारडम मिल गया. इसके बाद, उन्होंने मद्रास कैफे (2013) और मैं तेरा हीरो (2014) में अपनी परफॉर्मेंस से काफी तारीफ बटोरी. बाद में नरगिस ने हॉलीवुड की ओर रुख किया और पॉल फीग की स्पाई (2015) में मेलिसा मैक्कार्थी, जेसन स्टैथम और जूड लॉ के साथ अभिनय किया, अकेले 2016 में, उन्होंने पांच फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें अज़हर और हाउसफुल 3 जैसी कमर्शियल हिट से लेकर इंडी फिल्म बैंजो तक शामिल हैं.
नरगिस ने फिल्मों से लिया था ब्रेक
हालाँकि, अपने शानदार करियर के बावजूद, नरगिस जल्द ही थका हुआ महसूस करने लगीं. उन्होंने रेस्ट के लिए मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी लेने और अमेरिका में अपने परिवार के पास लौटने का फैसला किया था.
हाउसफुल 5 में नजर आएंगी नरगिस फाखरी
कई सालों के ब्रेक के बाद, नरगिस ने अनुपम खेर, नीना गुप्ता और जुगल हंसराज के साथ शिव शास्त्री बाल्बोआ के साथ कमबैक किया . उन्होंने तेलुगु फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण के साथ भी काम किया. वहीं अब नरगिस जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज और सोनम बाजवा सहित कई कलाकारों के साथ अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 में दिखाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म अगले जून 2025 में रिलीज होगी.